चुनार, मिर्जापुर।
नगर निकाय चुनाव में नगर पालिका परिषद चुनार के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की शैक्षिक योग्यता व चल अचल परिसंपत्तियों पर गौर करे तो सपा प्रत्याशी अशोक उर्फ संतोष यादव की शिक्षा स्नातक और कुल संपत्ति 11 लाख 38 हजार, कांग्रेस प्रत्याशी मंसूर अहमद की शिक्षा इंटर मीडिएट व परिवार की संपति सहित कुल मिलाकर एक करोड़ 67 लाख, आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी मोहन यादव की शिक्षा परास्नातक है, जिनकी कुल संपत्ति छह लाख 57 हजार, बसपा प्रत्याशी रमाशंकर की शिक्षा स्नातक है और इनकी कुल संपत्ति दस लाख 55 हजार है।
भाजपा प्रत्याशी विजय बहादुर सिंह की शिक्षा इंटरमीडिएट व कुल संपत्ति 73 लाख 14 हजार, तो वही जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी अनवर अली की शिक्षा स्नातक है और उन्होंने पांच लाख 50 हजार रुपये की घोषणा अपनी सभी चल अचल संपत्ति का नामांकन के दौरान किया है। जिसमें नकदी, आभूषण, भूमि भवन बैंक, बीमा, वाहन आदि का विवरण शामिल है।
पूर्व चेयरमैन विजय वर्मा ने लिया नामांकन पत्र वापस
चुनार, मिर्जापुर। भारतीय जनता पार्टी से अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने के लिए टीकट नही मिलने से नाराज होकर बागी प्रतयाशी के रुप में नामांकन पत्र दाखिल करने वाले विजय कुमार वर्मा ने वृहसतिवार को अपने सैकड़ों समर्थको सहित जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह व विधायक अनुराग सिंह के साथ तहसील पहुँच कर निर्वाचन अधिकारी नगर पालिका परिषद चुनार नवनीत सेहारा के समक्ष प्रस्तुत होकर अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया।
तत्पश्चात भाजपा प्रत्याशी के रूप में बिजय बहादुर सिंह ने पूर्व चेयरमैन विजय वर्मा का पैर छूकर विजई होने का आशीर्वाद लिया। इस दौरान आलोक सिंह, नगरध्यक्ष चन्द्रहाश गुप्ता, महामंत्री अभिलाष राय, आलोक श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पार्टी हित मे घोषित प्रत्याशी के साथ चुनाव प्रचार करूगा: विजय कुमार वर्मा
मैने प्रत्याशा में नामांकन पत्र दाखिल किया था, लेकिन पार्टी ने विजय बहादुर सिंह को भाजपा द्वारा प्रत्याशी के रुप में घोषित किया गया है। मैं भी उनके समर्थन में अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया हूँ और पार्टी हित मे घोषित प्रत्याशी के साथ चुनाव प्रचार करूगा।
विजय कुमार वर्मा
(पूर्व चेयरमैन)