मीरजापुर।
395-छानबे (अ0जा0) उप निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत मा0 सामान्य प्रेक्षक देवेन कुमार प्रधान ने जी0आई0सी0 दी जा रही प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। मा0 सामान्य प्रेक्षक ने ई0वी0एम0 मशीनों के रखरखाव, माक पोल कराने के बारे में जानकारी दी।
उन्होने कहा कि मतदान से पूर्व माक पोल कराने के उपरान्त ही मतदान प्रारम्भ कराया जायेगा। उन्होने कहा कि यदि माक पोल के समय मतदान एजेंट नही पहंचते है तो 15 मिनट तक प्रतीक्षा करने के उपरान्त माक पोल कराते हुये मतदान कार्य प्रारम्भ कराया जाय। मतदान एजेट के आने के बाद उनसे उनका हस्ताक्षर अवश्य करा लिया जाय। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक श्रीलक्ष्मी वीएस, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय उपस्थित रहें।