विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मड़िहान (मिर्जापुर)।
संत नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के संत नगर बाजार में डग्गामार वाहन के आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार 20 वर्षीय दिनेश पुत्र रामलाल निवासी तुलसीपुर की दर्दनाक मौत हो गई ।बताया जाता है कि तुलसीपुर गांव से बाजार के लिए निकला दिनेश जैसे ही संत नगर बाजार में पहुंचा की सामने से आ रही डग्गामार वाहन जीप युवक को कुचलते हुये फरार हो गयी जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजन व ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुँचे संत नगर चौकी प्रभारी संतोष यादव तथा लालगंज थाना अध्यक्ष प्रमोद यादव फोर्स के साथ पहुंच कर जाम को खुलवाने का प्रयास करते रहे किंतु ग्रामीणों ने घटनास्थल पर उप जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। ग्रामीणों ने बताया कि बगल में स्थित दारू की दुकान है जिस पर डग्गामार वाहन का चालक दारू पिया पीने के बाद नशे में धुत होकर वाहन लेकर चल दिया और सीधे जाकर बाइक सवार को कुचल दिया मौके से डग्गामार वाहन फरार हो गया वही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस की मिलीभगत से कच्ची शराब व देसी सरकारी देसी शराब की दुकान को बाजार से हटाकर दूर करने की मांग की तथा कच्ची शराब को गांव से पूर्णतया बंद कराने का मांग किया तथा ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस की मिलीभगत से डग्गामार वाहन सड़क पर जोरदार फर्राटे भरते रहे हैं जबकि कई डग्गामार वाहन ऐसे भी है जिनके पास वाहन के कागजात ही नहीं है और नाहीं चालक के पास लाइसेंस ही है फिर भी स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से डग्गामार वाहन सड़कों पर जोरदार फर्राटा भरते हैं जिससे आए दिन दुर्घटना घटती जा रही हैं ।मजे की बात तो यह है कि ददरी से लेकर मिर्जापुर तक 3 पुलिस चौकी स्थित है फिर भी डग्गामार वाहन पर आगे पीछे तथा छत के ऊपर भी सवारियों को बैठा लेते हैं जिससे डग्गामार वाहनों से आये दिन घटना घटती रहती है फिर भी पुलिस जानते हुए भी अनजान बनी हुई है।