मिर्जापुर।
रोटरी क्लब मिर्जापुर इलिट और कौशिकी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आदर्श जैन बाल मंदिर मिर्जापुर में चल रहे बीस दिवसीय निशुल्क स्वरोजगार हस्तकला प्रशिक्षण का समापन कार्यक्रम शुक्रवार को समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। प्रशिक्षण पूरा किये 200 छात्राओं और महिलाओं को सिलाई, मेहंदी, डांस, पार्लर, सीख रही क्लब के सदस्यों द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया।
सभी होनहार बच्चों को 19 मई डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के ऑफिशियल आधिकारिक दौरा में उन्हें सम्मानित किया जाएगा। प्रशिक्षण पाने वाले सभी छात्राओं के मुस्कुराहट और प्रसन्न अपने खुद के रोजगार के लिए आत्मनिर्भर बनने के लिए उन्हें प्रेरणा मिली।
मुख्य अतिथि के रूप में जयपुर नगर निगम की अध्यक्ष सुमंग जी एनजीओ की अधिकारी गायत्री स्वामी मंगलम एक्सपोर्ट जयपुर से शशि रावत जी मौजूद रही, जिन्होंने इस कार्यक्रम की बहुत बहुत प्रशंसा किया गया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष विष्णु खंडेलवाल, सचिव महेश केसरवानी, स्कूल प्रबंधक अश्वनी जैन विक्रम जैन, वीणा खंडेलवाल, मीना कटारे, श्वेता केसरवानी, रवि जैन, सचिन अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, रुचि जैन, रुचि अग्रवाल, डाली सर्राफ, पूजा केसरवानी, एनी केसरी, श्वेता अग्रवाल, रश्मि जयसवाल, सुषमा खंडेलवाल, एनी केसरी, अनीता गुप्ता, नेहा मौर्य आदि सदस्य मौजूद रहे।