मिर्जापुर।
महाशक्ति इंटर कालेज बिहसड़ा के छात्र छात्राओ ने शनिवार को मतदाता जागरूकता रैली निकालकर छानबे विधानसभा मे हो रहे उपचुनाव के प्रति लोगो को जागरूक किया और अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। प्रधानाचार्य सुशील सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इससे पूर्व छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए लोकतंत्र में मतदाताओं के महत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।
मतदाता जागरूकता रैली क्षेत्र के विभिन्न गांव बिहसरा कला बिहसड़ा बाजार खुर्द आदि गांव में मतदाताओं से अपने मताधिकार के प्रयोग हेतु जागरूक किया गया तथा सभी से अपने मताधिकार का प्रयोग हेतु निवेदन किया गया। स्कूटी रैली ने भी मतदाता जागरूकता हेतु गांव में जाकर जनसंपर्क किया गया। इस अवसर पर महेश चंद्र पांडे, शिवाकांत दुबे, कुलदीप वर्मा, गोपाल जी, सुनयना कुशवाहा, अनिल कुमार यादव, विमल कुमार सिंह, अश्वनी कुमार, राकेश कुमार, शैलेश कुमार, खलील उद्दीन अंसारी, कृष्ण वीर, शेर मिश्रा, आशुतोष पांडे, श्याम सिंह, दिलीप प्रजापति, जितेंद्र कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।
शादी के दो साल बाद विवाहिता की दहेज हत्या
मिर्जापुर।
शनिवार को थाना चील्ह पर वादी श्रीराम पुत्र रामस्वरूप निवासी पिपराडाड़ थाना को0देहात जनपद मीरजापुर द्वारा सूचना दी गयी की उसकी बहन श्रीदेवी पत्नी पण्डित उम्र करीब-27 वर्ष की शादी 02 वर्ष पूर्व थाना चील्ह क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दल्लापट्टी निवासी पण्डित निषाद पुत्र लउधर के साथ हुई थी। ससुरालीजन द्वारा दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते हुए हत्या कर दी गयी। उक्त सूचना पर थाना चील्ह पुलिस द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चील्ह पर अभियोग पंजीकृत किया कर शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।