अहरौरा, मिर्जापुर।
नगर निकाय चुनाव को लेकर अहरौरा नगर में दिन रविवार को हजारों कार्यकर्ताओं ने शक्ति प्रदर्शन कर पूरे नगर में भृमण किया। यहां 11 मई को मतदान होना है। प्रचार अभियान के दौरान ओमप्रकाश केशरी भाजपा चेयरमैन प्रत्याशी ने हज़ारों कार्यकर्ताओं के साथ अपनी पूरी ताकत झोंक दी।
भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी ओमप्रकाश केशरी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर निवर्तमान चेयरमैन गुलाब मौर्या ने अपने हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक विशाल पद यात्रा निकालकर नगर में दिखाई शक्ति प्रदर्शन। हजारों की संख्या में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने नगर भ्रमण करते हुए पार्टी के पक्ष में समर्थन मांगा।
विशाल रैली की शुरुआत पट्टीकला साईं बाबा मंदिर से गोला पाण्डेय जी, गोला कन्हैया लाल स्थित केंद्रिय चुनाव कार्यालय से होते हुए खरंजा, तकिया, चौक बाजार दक्षिणी से चौक बाजार गंज, सत्यानगंज, नई बाजार, चुंगी, पुरानी सिनेमा हाल डीह से होते हुए बूढ़ादेई, रवानी टोला, मेहंदीपुर चौराहा बाईपास से महुली चौराहा, पोखरा सहुवाईन से पुनः सत्यानगंज, टिकरा खरंजा अहरी से होते हुए पट्टीकला ओवरब्रिज पहुंचकर विशाल पद यात्रा समाप्त हुई।
मौके पर मीरजापुर जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, नपाप अध्यक्ष पद के उम्मीदवार ओमप्रकाश केशरी व निवर्तमान नपाप अध्यक्ष गुलाब मौर्य के अलावा अरविंद मौर्य, दीपक मौर्य, मनीष केशरी उर्फ कल्लु बाबा, हिमांशु केशरी, कृष्ण तिवारी, आनंद कुमार, विनोद पटेल, स्वेता सिंह, अमित शाह के साथ 25 वार्डो के सभासद प्रत्याशी सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।