आगमन

महिलाओं को पहचान के साथ साथ मंच मिलता है, वह हर क्षेत्र में समाज के नवनिर्माण का कार्य कर सकती हैं: डॉ वर्षा विनय कुमार

0 तीन नए सदस्यों को सदस्यता प्रदान कर इनरव्हील क्लब से जुड़े हुए वरिष्ठ सदस्यों को किया सम्मानित

मिर्जापुर।  

अपने सामाजिक सेवा कार्यों से जनपद में हमेशा चर्चे में रहने वाले सबसे प्राचीन रोटरी क्लब मीरजापुर द्वारा प्रस्तावित इनरव्हील क्लब ऑफ मीरजापुर पद्म का चार्टर अधिष्ठापन एवं चेयरमैन की आधिकारिक यात्रा लालडिग्गी स्थित रोटरी भवन में आयोजित की गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ इनर व्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट 312 की चेयरमैन एवं मुख्य अतिथि डॉ वर्षा विनय कुमार ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में डॉ वर्षा विनय कुमार ने चार्टर अध्यक्ष श्रीमती ममता अग्रवाल को क्लब के चार्टर एवं पिन प्रदान करते हुए इनर व्हील क्लब ऑफ मीरजापुर पद्म का अधिष्ठापन किया। इसके बाद क्लब के सभी सदस्यों को पिन प्रदान की गई। चार्टर इंस्टालेशन के अवसर पर तीन नए सदस्यों को सदस्यता प्रदान की गई साथ ही साथ इनरव्हील क्लब से जुड़े हुए वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित किया गया।

सेवा कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए इनरव्हील पद्म द्वारा छात्राओं को साइकिल वितरण की गई साथ ही साथ महिला सशक्तिकरण के लिए कूरियर सर्विस करने वाली मधुमिता श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ वर्षा विनय कुमार ने कहा कि इनरव्हील महिला सदस्यों को साथ लेकर सामाजिक कार्यों में सेवा प्रदान करने के लिए हमेशा तत्पर रहता है।

इस क्लब से जुड़ कर महिलाओं को एक पहचान के साथ साथ मंच मिलता है, जिससे वे हर क्षेत्र में समाज के नव निर्माण का कार्य कर सकती हैं । इस अवसर पर रोटरी क्लब

मीरजापुर के अध्यक्ष रो0 पुष्पेंद्र गुप्ता, रोटरी सचिव मकरंद जयसवाल, इनर व्हील अध्यक्ष ममता अग्रवाल, सचिव सुषमा खंडेलवाल, कमला खंडेलवाल, रत्ना अग्रवाल, स्नेहलता अग्रवाल, शिशिर अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, रविन्द्र अग्रवाल आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती प्रीती आयुष सर्राफ ने किया।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!