मिर्जापुर।
वैशाख शुक्ल एकादशी के अवसर पर सोमवार को श्रमिक दिवस के उपलक्ष पर भाविप भागीरथी द्वारा श्रमिक चौराहा तेलियागंज वीमार्ट के सामने सुबह 8.30 बजे से करीब 500 श्रमिक जनों को बिस्कुट का पैकेट एवं रूहफ़ज़ा का शर्बत और शीतल जल पिलाकर सेवा कार्य किया गया।
आज के कार्यक्रम में प्रांतीय संगठन मंत्री ऋषि शुक्ला, प्रान्तीय ज़िला समन्वयक गोवर्धन त्रिपाठी, प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख (दिव्यांग सहायता) ललित मोहन खंडेलवाल, शाखा महिला संयोजिका डॉली सराफ,स.म. संयोजिका श्वेता अग्रवाल, ऐनी केशरी, कार्यक्रम संयोजक दीपक केशरी, रमेश त्रिपाठी, नरेश केशरी, रामेश्वर चौरसिया, विनोद केशरवानी, सूर्य प्रकाश पाठक, विंध्यवासिनी केशरी , गोपी अग्रवाल, राजू अग्रवाल , रक्षित अग्रवाल ,धीरज सोनी और मुहल्ले के प्रबुद्धजनों की उपस्थिति रहीं।