खास खबर

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लोंहदी में प्रसव के दौरान स्टाफ नर्स व एम्बुलेंस के ईएमटी की लापरवाही पर सेवा समाप्त व प्रभारी चिकित्साधिकारी को शो काज नोटिस जारी कर मांगा गया स्पष्टीकरण

0 लोहदी में चिकित्सालय के गेट पर हुये प्रसव के सम्बन्ध में वीडियो वायरल का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी जांच कराकर की कार्यवाही
मीरजापुर।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लोंहदी (नया) मीरजापुर में चिकित्सालय के गेट पर हुये प्रसव के सम्बन्ध में वीडियो वायरल का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने मुख्य चिकित्साधिकारी को जांच कर दोषी के विरूद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजेन्द्र प्रसाद के जांच के दौरान बताया गया कि संविदा स्टाफ नर्स श्रीमती रेनू जोशी प्रसव के समय अनुपस्थित थी जो इनके कार्यो को घोर लापरवाही प्रदर्शित करता हैं।

उनके द्वारा यह भी बताया गया कि 108 एम्बुलेंस ई0एम0टी0 द्वारा प्रसूता को बिना स्टेªचर के मरीज को एम्बुलेंस से उतार दिया गया तथा मरीज को बिना चिकित्सालय को हैण्डओवर किये ही चला गया। जैसा कि उसके पी0सी0आर0 रजिस्टर के अवलोकन से पुष्टि होती हैं। इसके अतिरिक्त ई0एम0टी0 अभिषेक कुमार के द्वारा वीडियो बनाकर वायरल कर देना कृत्य अत्यन्त ही आपत्तिजनक एवं राजकीय कार्यो के प्रति घोर लापरवाही प्रतीत होता हैं।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने अपने निरीक्षण बताया कि संयुक्त निरीक्षण के समय तक बी0एच0टी0 न भरा जाना प्रभारी चिकित्साधिकारी, नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लोहदी के लावरवाही एवं कार्यो में रूचि ने लिये जाने द्योतक हैं। जांचोपरान्त मुख्य चिकित्साधिकारी के द्वारा जिलाधिकारी को संस्तुति रिपोर्ट मंे स्टाफ नर्स श्रीमती रेनू जोशी के संविदा को समाप्त करने तथा 108 एम्बुलेंस इमरजेंसी मेडिकल टेक्निीशियन की सेवा समाप्त करने एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लोहदी को राजकीय कार्यो में लापरवाही के सम्बन्ध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

मुख्य चित्सिाधिकारी के जांच रिपोर्ट पर जिलाधिकारी द्वारा उक्त संविदा स्टाफ एम्बुलेंस ई0एम0टी0 की सेवा समाप्त करने के साथ ही प्रभारी चिकित्साधिकारी लोंहदी को शो काज नोटिस जारी करते हुयंे उक्त के सम्बन्ध में स्पष्टीकरा की मांग की गयी हैं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!