मिर्जापुर ।
छानबे विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर यूपी एमपी बार्डर स्थित भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में बनाए गए चेक पोस्ट पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट रामकेश के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की तरफ से आने वाले चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग के बाद ही यूपी की सीमा में प्रवेश करने दिया जा रहा है।
गुरुवार को स्टेटिक मजिस्ट्रेट रामकेश के साथ हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश यादव, मूलचंद्र वर्मा, महेंद्र नाथ कांस्टेबल सुनील यादव, मुकेश ने मध्य प्रदेश की तरफ से आने वाले वाहनों को चेक करने के बाद ही यूपी की सीमा में प्रवेश करने दे रहे थे।
।इस दौरान राजनीतिक पार्टियों का झंडा लगाकर आने वाले वाहनों का झंडा उतरवाया तथा गाड़ियों की तलाशी लेने के बाद ही आगे बढ़ने दिया जा रहा था।स्टेटिक मजिस्ट्रेट रामकेश ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर चेक पोस्ट पर निगरानी टीम द्वारा वाहनों को चेक करने के बाद ही आगे बढ़ने दिया जा रहा है।