0 निर्वाचन कंट्रोल रूम- नम्बर 05442-253631 पर भी दर्ज कराया जा सकता है शिकायत
0 शिकायतो का गम्भीरता से संज्ञान लेते हुये की जायेगी त्वरित कार्यवाही: जिला निर्वाचन अधिकारी
मीरजापुर।
395-छानबे (अ0जा0) उप निर्वाचन-2023 को निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत कोई भी प्रत्याशी/समर्थक/व्यक्ति चुनाव से सम्बन्धित शिकायत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी टोलफ्री नम्बर-1950 पर दर्ज कराकर अपनी समस्या का समाधान करा सकता हैं।
इसके अलावा सी-विजिल एप पर भी चुनाव आचार संहिता से सम्बन्धित शिकायतो को दर्ज कराया जा सकता हैं। यदि कही चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन की शिकायत है जो कोई भी व्यक्ति/प्रत्याशी उसका वीडियो भी सी-विजिल एप/पोर्टल पर अपलोड कर शिकायत दर्ज करा सकता हैं। शिकायत करने वाले यूजर की पहचान गोपनीय रखी जायेगी।
इसके अतिरिक्त कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित विधानसभा उप निर्वाचन कंट्रोल रूम के नम्बर-05442-253631 पर फोन कर चुनाव से सम्बन्धित शिकायते दर्ज करायी जा सकती हैं।
उक्त आशय की जानकारी देते हुये उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि उपरोक्त किसी भी नम्बर/एप पर प्राप्त शिकायतो को गम्भीरता से संज्ञान लेते हुये तत्काल समाधान कराया जायेगा। उपरोक्त नम्बरों/एप का उपयोग कोई व्यक्ति/मतदाता भी कर सकते हैं।