रेल समाचार

ईडीएफसी टू में अंतिम बचे हुए रेल फ्लाई ओवर को सफलतापूर्वक किया गया लांच

0 63 मीटर लंबे एवम 345 टन वजन वाले गर्डर को सफलता पूर्वक लॉन्च किया गया

मिर्जापुर।  

प्रयागराज- डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के ईडीएफसी जो पंजाब के लुधियाना से पश्चिम बंगाल के दनकुनी तक जिसकी दूरी 1856 किलोमीटर है।

ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में न्यू दादरी (गौतमबुद्ध नगर) से अहरौरा यार्ड (चंदौली जिले) में है तक  मालगाड़ियों का परिचालन हो रहा है।

प्रयागराज यूनिट का सेक्शन न्यू भाऊपुर से न्यू डीडीयू तक है जिसकी दूरी 422 किलोमीटर है जिसमें 392 रुट  किलोमीटर पर मालगाड़ियों का परिचालन हो रहा है।

इसी क्रम में बचे हुए सेक्शन को जल्द से जल्द चालू करने के लिए आज ईडीएफसी टू में अंतिम बचे हुए रेल फ्लाई ओवर को जो जियोनाथपुर के पास स्थित है इस फ्लाई ओवर के गर्डर को दो घंटे के ब्लॉक में सफ़लता पूर्वक लॉन्च किया गया गर्डर की लंबाई 63 मीटर और वजन 345 टन है। यह रेल फ्लाई ओवर बनारस से डीएफसीसीआईएल रुट तक मालगाड़ी ले जाने के लिए जियोनाथपुर और अहरौरा में जुड़ने में मदद करेगा।

जो भी मालगाड़ियां दिल्ली से बनारस की तरफ आएंगी या बनारस से दिल्ली की तरफ जाएंगी।

उन ट्रेनों को सर्फेस क्रासिंग नही करनी पड़ेगी जिससे ट्रेनों को आवागमन में काफ़ी मदद मिलेगी और रेल की संरक्षा भी बढ़ेगी।

रेल फ्लाई ओवर  लांचिंग के दौरान सीजीएम ईस्ट ओमप्रकाश एवम डिप्टी सीपीएम/डीडीयू यशपाल कुमार एवम डिप्टी चीफ इंजीनियर ब्रिज लाईन प्रयागराज शैलेश कुमार एवम जीएमआर के प्रोजेक्ट डॉयरेक्टर राज सिंह टाक एवम एमिल के सीईओ दलजीत सिंह चहल आदि लोग मौजूद रहे।  इस रेल फ्लाईओवर के चालू हो जाने से जो भी मालगाड़ियां दिल्ली से बनारस की तरफ आएंगी या बनारस से दिल्ली की तरफ जायेंगी उन ट्रेनों को सर्फेस क्रासिंग नही पड़ेगी, जिससे रेल आवागमन में काफ़ी मदद मिलेगी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!