मिर्जापुर।
भारतीय रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के सबसे व्यस्ततम एवं अति महत्वपूर्ण मंडलों में से प्रयागराज मंडल एक महत्वपूर्ण अंग के रूप में अपना विशिष्ट योगदान देती आ रही है। रेल प्रशासन अपने सभी रेल यात्रियों को सुरक्षित रेल यात्रा उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है। सभी यात्रियों को सुरक्षित यात्रा प्रदान करने के लिए रेलवे विभाग ने सुरक्षा प्रबंधन के लिए विशेष ऑपरेशन भी चलाए हैं,अपने रेल यात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता रही है।
इसी क्रम में दिनांक 6 मई 2023 को जयनगर से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन में अपने परिवार के साथ यात्रा कर रही महिला हामिया खातून को अचानक स्टोन का दर्द होने लगा। महिला यात्री का असहनीय दर्द देखकर साथ में यात्रा कर रहे यात्रियों ने ट्रेन में कार्यरत चेकिंग स्टाफ को तुरंत सूचना दी, सूचना मिलते ही ट्रेन के कंडक्टर श्री देवेंद्र सिंह ने तुरंत महिला से संपर्क किया।
चेकिंग स्टाफ देवेंद्र सिंह ने महिला यात्री के कोच में जाकर पूरी स्थिति का जायजा लिया तथा मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत प्रयागराज मंडल के कंट्रोल ऑफिस को पूरी स्थिति से अवगत कराया। मामले को गंभीरता से लेते हुए ट्रेन का स्टॉपेज मिर्जापुर स्टेशन पर ना होते हुए भी ट्रेन को मिर्जापुर स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया।
मिर्जापुर स्टेशन पर ट्रेन आने पर महिला को डॉ वीके सिंह द्वारा अटेंड कर मेडिकल ट्रीटमेंट प्रदान किया गया। मेडिकल ट्रीटमेंट मिलने के बाद महिला ने रेल प्रशासन तथा चेकिंग स्टाफ को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुझे काफी आराम है और मैं अपनी आगे की यात्रा कर सकती हूं डॉक्टरों की सलाह पर महिला ने अपने आगे की यात्रा को जारी रखा।