घटना दुर्घटना

मड़हे में लगी आग: सो रहे दो वर्षीय बालक की जलकर हुई मौत, परिजनों में कोहराम  

ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।

हलिया थाना क्षेत्र के मनिगढ़ा गांव के बैगा बस्ती में रविवार  दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में श्रमिक के मड़हे में आग लगने से मड़हे के भीतर सो रहे दो वर्षीय बालक की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जिस समय मड़हे में आग लगी उस समय श्रमिक की पत्नी पानी लेने के लिए मड़हे से करीब पांच सौ मीटर दूर हैंडपंप पर गई हुई थी।

मड़हे में अचानक आग की लपटे उठती देख मृत बालक की मां आग बुझाने के लिए चीख पुकार करते हुए शोर मचाना शुरु किया जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाने के लिए मड़हे के पास पहुंचे कि आग के विकराल रूप धारण करने से मड़हे के भीतर सो रहे बालक की जलकर मौत हो चुकी थी। आग से रखा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो चुका था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है ।मृत बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मनिगढ़ा गांव निवासी श्रमिक पिंटू बैगा की पत्नीअनीता बैगा ने अपने दो वर्षीय पुत्र छोटकू को मड़हे में चारपाई पर सुलाकर चार वर्षीय पुत्र राजू को बेटे को देखने के लिए कहकर घर से करीब पांच सौ मीटर दूर हैंडपंप पर पानी लेने के लिए चली गयी इसी बीच मड़हे में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई आग की चपेट में आकर मड़हे में सो रहे दो वर्षीय अबोध बालक की आग मौत हो गई वहीं चार वर्षीय पुत्र आग लगने पर मड़हे से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।

पानी लेकर लौट रही अनीता ने देखा कि मड़हे से आग की लपेट उठ रही है शोरगुल मचाने पर ग्रामीण डिब्बा बाल्टी में पानी लेकर आग बुझाने के लिए दौड़े लेकिन तब तक मड़हा पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था और अबोध बालक की जलकर मौत हो चुकी थी। मृत बालक का पिता पिंटू बैगा रोजगार की तलाश में मध्यप्रदेश के सतना गया हुआ है।

घटना के बाद माता अनीता बदहवास होकर रोते हुए अचेत हो जा रही है । इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि क्षेत्र के मनिगढ़ा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मड़हे में आग लगने से मड़हे के भीतर सो रहे दो वर्षीय बालक की जलकर मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!