मीरजापुर।
395-छानबे (अ0जा0) विधानसभा उप निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये आज प्रत्येक मतदेय स्थलों के लिये राजकीय पालीटेक्निक बथुआ मीरजापुर से रवाना की गयी। सेक्टर मजिस्ट्रेटो से प्राप्त सूचना के अनुसार सभी पोलिंग पार्टिया अपने मतदेय स्थलों पर सकुशल पहुंच चुकी।
पार्टियो के रवानगी स्थल पर प्रेक्षक सामान्य देवेन कुमार प्रधान,जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी प्रभारी अधिकारी कार्मिक श्रीलक्ष्मी वीएस ने भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि छानबे विधानसभा के अन्तर्गत कुल 301 मतदान केन्द्रो व 444 मतदेय स्थलों पर 363774 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कुल मतदाताओं में 191373 पुरूष, 172375 महिला, अन्य 26 मतदाता शामिल हैं।
विधानसभा अन्तर्गत 38 क्रिटिकल मतदान केन्द्र एवं 71 मतदेय स्थल हैं। मतदेय केन्द्र संख्या-38 के मतदेय स्थल प्राथमिक विद्यालय खजुरी को सखी बूथ तथा मतदान स्थल संख्या-37 बापू उपरौध इण्टर कालेज लालगंज एवं मतदेय स्थल संख्या-105 व 106 प्राथमिक विद्यालय देवहट ड्रमडगंज को माॅडल बूथ बनाया गया हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केन्द्र/स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के लिये पैरा मिलिट्री फोर्स, पुलिस बल सहित अन्य बलों की तैनाती की गयी हैं। मतदान के दौरान क्षेत्र में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारी भ्रमणशील रहेंगे।
जिलाधिकारी ने पोलिंग पार्टी रवानगी का किया निरीक्षण; कार्मिको को निर्देश तत्काल सामाग्री प्राप्त कर अपने गन्तव्य को हो रवाना
0 अनुपस्थित कार्मिको पर एफआईआर दर्ज कर वेतन रोकने की भी होगी कार्रवाई
396-(आ.जा.) छानबे उप निर्वाचन के सम्पन्न कराने के दृष्टिगत आज राजकीय पालीटेक्निक परिसर से मतदान कार्मिको की रवानगी की जा रही है। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने भ्रमण कर कार्मिको की उपस्थिति का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ऐसे कार्मिको जिनके द्वारा अभी रवानगी स्थल पर अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई गई है, को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्मिक अपना मतदान स्टेशनरी आदि तत्काल प्राप्त कर अपने गन्तव्य को रवाना हो जाएं, अन्यथा अनुपस्थित कार्मिको के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए वेतन रोकने के साथ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रलक्ष्मी वीएस,अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।