मिर्जापुर।
स्ववितपोषित पाल्क संस्था द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिये चलाये जा रहे निःशुल्क समर कैम्प में मंगलवार को कौन बनेगा चेयरमेन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता मे 96 बच्चों ने भाग लिया।
बच्चों ने नेता के ड्रेस में स्वच्छता, पॉलीथिन, पार्किंग, स्ट्रीट लाइट, सुन्दरीकारण, आवारा पशुओ, शौचालय, गंगा घाटों की सफाई, बच्चों के लिये खेल के मैदान आदि विषय पर अपनी विचार रखा और जनता से वोट माँगा। कार्यक्रम में सबसे अच्छा भाषण देने वाली अनन्या सोनकर, विद्या प्रजापति, कुशल गुप्ता, प्रिंस सोनकर, शुभम के बीच चेयरमेन चुनने के लिये मतदान कराया गया मतदान करने में बच्चों में काफ़ी उत्साह था।
मतदान में 38 वोट पाकर विद्या प्रजापति चेयरमेन पद का चुनाव जीत गयी, जिसके बाद कार्यक्रम की मुख्यातिथि इनरव्हील क्लब मिर्ज़ापुर की सचिव पूजा अग्रवाल व इनरव्हील क्लब विंध्य की तरफ से वैष्णवी केशरवानी ने सयुंक्त रूप से चेयरमेन को प्रशस्ति पत्र देते हुए पुरस्कृत किया। संस्था द्वारा मुख्यातिथि का माल्यार्पण कर अभिवादन किया गया। कार्यक्रम में तुषार विश्वकर्मा, आरती यादव, निर्जला कसेरा, सोनम गुप्ता, आर्य मोदनवाल आदि शामिल रहे।