0 जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पूरे नगर क्षेत्र में भ्रमण कर हो रहे मतदान व सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
0 राजकीय इण्टर कालेज में स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का भी किया निरीक्षण
मीरजापुर।
नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न हुआ। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा अपने पोलिंग बूथ पर पहुंच कर मतदान भी किया गया। मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने पोलिंग बूथ संख्या-14 बरौधा पर मतदान किया।
इसी प्रकार जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने विसुन्दरपुर इण्टर कालेज के पोलिंग बूथ संख्या-17 पर व मुख्य विकास अधिकारी ने पोलिंग बूथ फतहा पहंुचकर मतदान किया। तत्पश्चात मण्डलायुक्त नगर पालिका मीरजापुर के कई बूथो पर भ्रमण कर व्यवस्थाओं को जायजा लिया गया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने स्वंय अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद विसुन्दरपुर इण्टर कालेज आदर्श बूथ पर बनाये गये सेल्फी प्वाइंट में पहंुचकर फोटो खिचवाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया तथा स्वंय भी सेल्फी ली। मुख्य विकास अधिकारी ने कछवंा में बनाये गये सखी बूथ पर सेल्फी खिचवायी।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र शांतिपूर्ण मतदान कराने के दृष्टिगत सभी नगर पालिकाओं/पंचायत के मतदेय स्थलों पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया तथा शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने हेतु उपस्थित अधिकारियों व पोलिंग अभिकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। अपने भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने नगर पालिका परिषद मीरजापुर पोलिंग बूथ मोर्चाघर गोसाई तालाब, जुबलीइण्टर कालेज, घंण्टाघर, माता प्रसाद माता भीख इण्टर कालेज, बी0एल0जे0, बंसत इण्टर कालेज, सेंट मैरी स्कूल, एनी बेसेंट व तहसील में बनाये गये मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया गया।
तत्पश्चात निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक नगर पंचायत कछवां के गांधी इण्टर कालेज व प्राथमिक विद्यालय में बनाये गये मतदेय स्थलों का निरीक्षण करने के बाद बनाये सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी भी लिया गया। तत्पश्चात नगर पालिका चुनार में पी0डी0एन0डी0 इण्टर कालेज के अलावा अन्य मतदान केन्द्रो का भ्रमण करने के पश्चात सीधे नगर पालिका अहरौरा पहंुचकर मतदेय स्थलों पर निरीक्षण किया गया तथा मतदाताओं से वार्ता कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली गयी।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी चुनार नवनीत सेहारा, सदर चन्द्रभानु सिंह, मड़िहान अश्वनी कुमार सिंह, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी नीरज पटेल, डिप्टी कलेक्टर सिद्धार्थ यादव सहित अन्य सेक्टर वे जोनल मजिस्ट्रेट शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिये क्षेत्र में भ्रमणशील रहें।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने राजकीय इण्टर कालेज पहुंचकर स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का भी निरीक्षण किया गया।
शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों व कार्मिको को दी बधाई
मीरजापुर 11 मई 2023- नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल ने मतदान कार्य में लगे सभी मजिस्ट्रेट/जोनल मजिस्ट्रेट सेक्टर मजिस्ट्रेट, रिटर्निंग आफिसर, सभी पुलिस अधिकारियों सहित मतदान कार्मिको, पुलिस कार्मिको, मीडिया प्रतिनिधियों सहित राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों व जनपद वासियों को शुभकानाए व बधाई दी।
उन्होने कहा कि यह पहला अवसर है कि विधानसभा उप निर्वाचन-2023 तथा नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 का चुनाव क्रमशः दो दिनों में लगातार हुआ हैं। दोनों निर्वाचनों को शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने के लिये जनपद के मुख्य विकास अधिकरी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी भू0/रा0 सत्य प्रकाश सिंह सहित सभी उपजिलाधिकारीगण व मतदान कार्मिको के अथक प्रयास से दोनो निर्वाचन शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।