ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।
ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के खुटहां गांव में गुरुवार सुबह जमीन को लेकर दो पक्षों में गोबर फेंकने व मवेशियों के बांधने को लेकर मारपीट हो गई। मारपीट के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
खुटहा गांव निवासिनी राजकली देवी पत्नी अभिमन्यु विश्वकर्मा ने थाने में तहरीर देकर बताया कि गांव निवासिनी लालती देवी पत्नी राकेश ने गुरुवार सुबह गोबर फेंकने को लेकर विवाद कर लिया, वहीं लालती ने भी राजकली के विरुद्ध मवेशियों के बांधने को लेकर मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि खुटहां गांव में जमीन को लेकर विवाद हुआ था। दोनों पक्षों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है।