मिर्जापुर।
प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी मिर्जापुर अनिल कुमार त्रिपाठी के निर्देशन मे शुक्रवार को अलसुबह रेलवे स्टेशन मिर्जापुर पर चेकिंग के दौरान उनि सत्येन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी चौकी जीआरपी चोपन मय उनि जगदीश यादव थाना जीआरपी मिर्जापुर मय हमराहीगण हे0का0 जयशंकर कनौजिया चौकी जीआरपी चोपन व का० चन्द्रिका प्रजापति थाना जीआरपी मिर्जापुर से ट्रेनो एवं प्लेटफार्म पर मोबाइल चोरी व छिनैति करने वाले एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार को किया गया। कब्जे से 03 अदद विभिन्न कम्पनियो के मोबाइल बरामद हुए विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता कैलाश नाथ यादव पुत्र अमरनाथ यादव निवासी ग्राम बिबरीश थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही उम्र 42 वर्ष बताई गई है। अभियुक्तगण के कब्जे तीन अदद मोबाइल भिन्न-भिन्न कम्पनियो के बरामद किया गया। बरामद शुदा माल की कीमत कुल कीमती लगभग 44,000 /- रुपये और अपराध करने की तरीका रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियो का सामान चोरी करना बताया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम मे उनि सत्येन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी चौकी जीआरपी चोपन, उनि जगदीश सिंह यादव थाना जीआरपी, हे0का0 जयशंकर कनौजिया चौकी जीआरपी चोपन का0 चन्द्रिका प्रजापति थाना जीआरपी मिर्जापुर शामिल रहे। उल्लेखनीय है कि जीआरपी के उच्चाधिकारीगण लगातार टरेनो मे अपराध कारित करने वालो के खिलाफ अभियान चलाने के निर्दश दे रखे है।