मिर्जापुर

राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक परीक्षा)-2023 का आयोजन 14 मई को; मिर्जापुर के 15 परीक्षा केन्द्रो पर 6648 परीक्षार्थी दो पालियों में देंगे परीक्षा

0 सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु सभी सेंटरो को 05 सेक्टरो में किया गया विभाजित

मीरजापुर।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा-2023 का आयोजन दिनांक 14 मई 2023 रविवार को आयोजित की गयी हैं। नकल विहीन एवं शान्तिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटो केन्द्र व्यवस्थाकों/प्रधानाचार्यो के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उनके द्वारा बताया गया कि जनपद में कुल 6648 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जनपद मे बनाये गये 15 परीक्षा केन्द्रो को 05 सेक्टर में विभाजित करते हुये सेक्टर मजिस्ट्रेटो एवं पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगायी है।

उन्होने बताया कि परीक्षा दो पालियो में सम्पन्न होगी, जिसमें प्रथम पाली पूर्वान्ह 09ः30 बजे से 11ः30 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 02ः30 से 04ः30 बजे तक सभी परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित होगी। परीक्षा केन्द्रो के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये जी0डी0 बिनानी कालेज भरूहना, बी0एल0जे0 इण्टर मुकेरी बाजार,

आर0 कन्या पाठशाला इण्टर कालेज गिरधर का चैराहा, श्री माता प्रसाद माता भीख इण्टर कालेज घंटाघर, ए0एस0 जुबली इण्टर कालेज रमईपट्टी, बंसत विद्यालय इण्टर कालेज नारघार मुसफ् फरगंग, शिव इण्टर कालेज डंकिनगंज, राजकीय इण्टर कालेज महुवरिया, रास्थान इण्टर कालेज देवपुरवा, सुन्दर मुन्दर जायसवाल नगर पालिका बालिका इण्टर कालेज बाजीराव कटरा, स्व0 काशीराम राजकीय बालिका इण्टर कालेज मुसफ्रगंज, लांयस स्कूल लालडिग्गी, डेफोडिल्स पब्लिक लोहिया तालाब ओझला पुल, वर्धमान पब्लिक स्कूल नवीन चित्र मन्दिर के पास मुसफ्रगंज एवं सेंट मैरी स्कूल स्टेशन रोड मीरजापुर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया हैं।

परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी भू0/रा0 को नोडल अधिकारी नामित किया गया हैं। जो प्रश्नपत्रो शील्ड बंडलों को जनपद में आने पर उसे डबल लांक में रखवाना तथा परीक्षा केन्द्रो पर सर्तक दृष्टि रखते हुये विभिन्न परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण कर परीक्षा सम्पन्न करायेंगे।
अपर जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटो, केन्द्र व्यवस्थापको को निर्देशित करते हुये कहा कि लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा जारी दिशा निर्देशो को भली भाति अध्ययन कर ले ताकि परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराया जा सकें।

उन्होने परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु परीक्षा के दिन परीक्षा केन्द्रो के आस पास 200 गज की परिधि में ध्वनि विस्तारक यंत्रो का प्रयोग तथा फोटोस्टेट की दुकानों को खोलने को पूर्णतया प्रतिबन्धित करते हुये जनपद में धारा-144 भी लगाया गया है जिसका अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित कराया जाय। उन्होने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रो पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी लगाये गये हैं। परीक्षार्थी अपने परीक्षा केन्द्रो पर समय से पूर्व पहंुचना सुनिश्चित करें। निर्धारित समय के बाद पहंुचने पर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नही कर सकेंगे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!