छानबे विधानसभा उपचुनाव- 2023

विधानसभा उप निर्वाचन की मतगणना की तैयारियां पूर्ण, राजकीय पालीटेक्निक बथुआ में प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगी मतगणना

0 जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों के साथ किया मतगणना स्थल पर किया तैयारियों का निरीक्षण

0 राजकीय पालिटेक्निक कालेज, बथुआ मीरजापुर के गेट न0-एक से मतगणना कार्मिक एवं मीडियाकर्मी करेंगे प्रवेश

मीरजापुर। 

विधानसभा उप निर्वाचन की मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। राजकीय पालीटेक्निक बथुआ में प्रातः 08 बजे से मतगणना कार्य प्रारम्भ होगी। सकुशल मतगणना सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल ने जानकारी देते हुये बताया कि 395-छानबे (अ0जा0) विधानसभा उप निर्वाचन-2023 में मतदान दिनांक 10 मई 2023 के पश्चात् मतगणना हेतु दिनांक 13.05.2023 की तिथि नियत है।

उपरोक्त मतगणना का कार्य दिनांक 13.05.2023 को प्रातः 08.00 बजे से राजकीय पालीटेक्निक बथुआ मीजापुर में 14 टेबलों परमतगणना की जायेगी। मतगणना परिसर में मतगणना में योजित अधिकारियों/कर्मचारियों के अतिरिक्त उम्मीदवारों, निर्वाचन अभिकर्ता व मतगणना अभिकर्ता को ही प्रवेश अनुमन्य होगा। राजकीय पालिटेक्निक कालेज, बथुआ मीरजापुर के गेट न0 1 से मतगणना कार्मिक एवं मीडियाकर्मी प्रवेश करेंगे।

गेट नं0-2 से प्रत्याशी, उनके निर्वाचन अभिकर्ता व मतगणना अभिकर्ता पैदल मतगणना हाल जा सकते है। गेट नं0-3 से प्रत्याशी, उनके निर्वाचन अभिकर्ता व मतगणना अभिकर्ता अपनी वाहनों की पार्किंग कर सकते है।

मतगणना में योजित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्वाचन हेतु निर्गत किया गया पास तथा उनके निर्वाचन ड्यूटी आदेश के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा। उम्मीदवारों/प्रत्याशियों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जारी आई0डी0 कार्ड के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा, किन्तु उपरोक्त का मूल रूप में होना अनिवार्य है।

मतगणना अभिकर्ताओं को प्रवेश रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जारी मतगणना अभिकर्ता पास के आधार पर दिया जायेगा। मतगणना परिसर में रिटर्निंग अधिकारी व 02 मतगणना सुपरवाइजर (ई0टी0पी0बी0एस0) के अतिरिक्त अन्य किसी को मोबाइल ले जाने की अनुमति नही होगी।एक गणना टेबिल पर एक समय में उम्मीदवार, उसके निर्वाचन अभिकर्ता और मतगणना अभिकर्ता में से केवल एक ही व्यक्ति अनुमन्य होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल ने राजकीय पालीटेक्निक बथुआ पहंुचकर की गयी तैयारियो का निरीक्षण भी किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!