मिर्जापुर।
(नोट: ताजा रूझान के लिए खबर की अंतिम पंक्तिया देखे)
छानबे विधानसभा उप चुनाव 2023 को लेकर एनडीए (अपना दल एस) की प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक स्व. राहुल कोल की पत्नी रिंकी कोल, सपा से पूर्व विधायक भाईलाल कोल की बेटी कीर्ति कोल सहित अन्य राजनीतिक दलो सहित इस बार निर्दलीय उम्मीदवारो ने भी खूब पसीना बहाया है। बस कुछ ही घंटों बाद उन्हें उनकी मेहनत का फल मिलेगा या नहीं, ये भी तय हो जाएगा।
पूर्व विधायक स्व. राहुल प्रकाश कोल के असामयिक निधन से रिक्त हुई छानबे (सु) सीट के लिए 10 मई को मतदान संपन्न हुआ था। वोटिंग के नतीजे ईवीएम में कैद हो चुके हैं।
आज दिनांक 13.05.2023 को प्रातः 08.00 बजे से राजकीय पालीटेक्निक बथुआ मीजापुर में 14 टेबलों पर मतगणना हो रही है। कुल 14 टेबलो पर मतगणना संपन्न होगी।
अब चुनाव परिणाम देखे राउंड वार:
पहले राउंड की मतगणना-
छानबे विधान सभा उप चुनाव में समाजवादी प्रत्यासी कीर्ति कोल 728 वोट से आगे।
-रिंकी कोल- 1822
-कीर्ति कोल- 2620
दूसरे राउंड की मतगणना-
दूसरे राउंड की गणना में सपा की कीर्ति कोल 1880 वोट से आगे
-सपा कीर्ति कोल- 5427
-अपना दल एस रिंकी कोल- 3547 मत
तीसरे राउंड की मतगणना-
तीसरे राउंड की गणना में सपा की कीर्ति कोल 3419 वोट से आगे
-सपा कीर्ति कोल- 9274
-अपना दल एस रिंकी कोल- 5855 मत
पांचवे चरण की मतगणना-
समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल 2754 मतों से आगे
-समाजवादी पार्टी कीर्ति कोल- 13205
-अपना दल(S) रिंकी कोल- 10451 वोट
6ठवे राउंड की मतगणना-
समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल 3304 मतों से आगे
-समाजवादी पार्टी कीर्ति कोल- 16273 मत
-अपना दल(S) रिंकी कोल- 12969 मत
7 वे राउंड की मतगणना-
समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल 3248 मतों से आगे
-समाजवादी पार्टी कीर्ति कोल- 18572 मत
-अपना दल(S) रिंकी कोल- 15324 मत
8 वे राउंड की मतगणना-
समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल 2540 मतों से आगे
-समाजवादी पार्टी कीर्ति कोल- 20467 मत
-अपना दल(S) रिंकी कोल- 17987 मत
9 वे राउंड की मतगणना-
1427 मत से सपा की कीर्ति कोल आगे
भाजपा अपना दल एस गठबंधन की रिंकी कोल- 20582
सपा कीर्ति कोल- 22009
10वे राउंड की मतगणना-
धड़कन बढ़ाने वाला टक्कर सपा की कीर्ति कोल सिर्फ 611 वोटों से आगे है-
भाजपा अपना दल एस गठबंधन की रिंकी कोल- 23141
सपा कीर्ति कोल- 23752
11वे राउंड की मतगणना-
धड़कन बढ़ाने वाला टक्कर अद एस की रिंकी कोल 67 वोटों से आगे हो गयी है-
भाजपा अपना दल एस गठबंधन की रिंकी कोल- 26010
सपा कीर्ति कोल- 25943
12वे राउंड की मतगणना-
समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल 182 मतों से आगे हुई
समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल- 28574 मत
-रिंकी कोल अपना दल एस- 28392 मत
13 वा राउंड की मतगणना-
-समाजवादी प्रत्यासी कीर्ति कोल 412 मतों से आगे-समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल- 31371मत
-रिंकी कोल अपना दल एस- 30959 मत
14 वा राउंड की मतगणना-
समाजवादी प्रत्यासी कीर्ति कोल 150 मतों से आगे
समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल- 33968 मत
रिंकी कोल अपना दल एस- 33818 मत
15 वा राउंड की मतगणना-
अपना दल एस प्रत्यासी रिंकी कोल 483 मतों से हुई आगे-समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल- 36386 मत
रिंकी कोल अपना दल एस- 36869 मत
16वा राउंड की मतगणना-
अपना दल एस प्रत्यासी रिंकी कोल 221 मतों से आगे-समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल- 39205 मत
रिंकी कोल अपना दल एस- 39426 मत
17वा राउंड की मतगणना-
-अपना दल(एस) प्रत्यासी रिंकी कोल 409 मतों से आगे
समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल- 41513 मत
रिंकी कोल अपना दल एस- 41922 मत
18वा राउंड की मतगणना-
अपना दल (एस) प्रत्यासी रिंकी कोल 567 मतों से आगे
समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल- 43888 मत
रिंकी कोल अपना दल एस- 44455 मत
19 वा राउंड की मतगणना-
अपना दल (एस) प्रत्यासी रिंकी कोल 1810 मतों से आगे
समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल- 45520 मत
रिंकी कोल अपना दल एस- 47330 मत
20 वा राउंड की मतगणना-
अपना दल(एस) प्रत्यासी रिंकी कोल 2447 मतों से आगे
समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल- 47480 मत
रिंकी कोल अपना दल एस- 49927 मत
21 वा राउंड की मतगणना-
अपना दल(एस) प्रत्यासी रिंकी कोल 3909 मतों से आगे
समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल- 49008 मत
रिंकी कोल अपना दल एस- 52917 मत
22वा राउंड की मतगणना-
अपना दल(एस) प्रत्यासी रिंकी कोल 5133 मतों से आगे
समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल- 50644 मत
रिंकी कोल अपना दल एस- 55777 मत
23वा राउंड की मतगणना-
अपना दल(एस) प्रत्यासी रिंकी कोल 6576 मतों से आगे
रिंकी कोल अपना दल एस- 58627 मत
समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल- 52051 मत
24 वा राउंड की मतगणना-
अपना दल(एस) प्रत्यासी रिंकी कोल 6888 मतों से आगे
समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल- 53895 मत
रिंकी कोल अपना दल एस- 60783 मत
भाजपा गठबंधन अपना दल एस से छानबे सीट का चुनाव जीता
छानबे विधान सभा सीट अपना दल(S) ने जीता
अपना दल(S) प्रत्यासी रिंकी कोल ने सपा के कीर्ति कोल को 9589 मतों से हराया
छानबे विधान सभा उप चुनाव में सपा हारी
अपना दल एस से रिंकी कोल चुनाव जीती
32 और फाइनल वा राउंड में भी बड़त के साथ चुनाव जीती
अपना दल(एस) प्रत्यासी रिंकी कोल 9589 मतों से चुनाव जीती
समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल 66587 मत मिले
रिंकी कोल अपना दल एस 76176 मत मिले
अपना दल एस ने अपनी सीट पर पुनः जमाया कब्जा।