मिर्जापुर।
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब मीरजापुर के शिक्षकों एवं बच्चों ने विद्यालय में ठहरे सीमा सुरक्षा बल के जवानों के अनुशासन सद्व्यवहार और समर्पण के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
प्रधानाचार्या श्रीमती कंचन श्रीवास्तव ने अपने वक्तव्य में उनके देशप्रेम और सेवा भाव की सराहना की।
विद्यालय के बच्चों ने जवानों को राखियाँ बाँधी और उनके लिए प्यार भरा गीत गाकर उनका अभिनंदन किया।
भाव विभोर हो कर सेना के टीम लीडर नीरज ने विद्यालय प्रबंधक, प्रधानाचार्या, शिक्षकों एवं बच्चों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
विद्यालय के अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि सेना के जवानों को लगा ही नहीं की वे एक विद्यालय में है विद्यालय का अनुशासन व माहौल बहुत संगठित है। विद्यालय के प्रबंधक श्री अमरदीप सिंह व श्रीमती अपराजिता सिंह तथा प्रधानाचार्या श्रीमती कंचन श्रीवास्तव ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।