क्राइम कंट्रोल

हलिया पुलिस द्वारा शातिर किस्म के 04 अपराधी पिस्टल, मैगजीन व कारतूस के साथ गिरफ्तार

 

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मीरजापुर। 
पुलिस अधीक्षक  आशीष तिवारी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु चलाये गये सघन अभियान के क्रम में व कुशल निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन महोदय श्री अजय कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी महोदय लालगंज श्री रमाकान्त सिंह के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक-12-08-2018 को प्रभारी निरीक्षक हलिया श्री प्रवीण कुमार सिंह मय हमराह कर्मचारीगण के मुखबिर खास से सूचना मिलने पर कि अपराधियों का एक गैंग हलिया बाजार से गड़बड़ा की तरफ जाने वाला हैं। इस सूचना पर विश्वास कर त्वरित कार्यवाही करते हुए हथेड़ा तिराहा पर आकर वहाँ पहले से मौजूद वरि0उ0नि0 श्री नरेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह कर्मचारीगण को सूचना से अवगत कराते हुये तिराहे पर ही वाहनों की चेकिंग शुरू कर दिया गया। थोड़ी देर में एक टाटा सफारी नं0-UP 70 DE 3131 हलिया कस्बे की तरफ से आयी, जिसे रोकने का इशारा किया गया तो वाहन में बैठे व्यक्ति द्वारा हम पुलिस वालो को लक्ष्यकर जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी पर फायर किये कि पुलिस पार्टी द्वारा प्रशिक्षण कला का प्रयोग कर अपने को बचाते हुये घेर मारकर वाहन में मौजूद 04 नफर अभियुक्तों को पकड़कर नियमानुसार जामातालाशी ली गई तो उनके पास से सफेद रंग का एक अदद पिस्टल .32 बोर, दो अदद मैगजीन व 07 अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस .32 बोर, एक अदद तमंचा 12 बोर एवं एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर एवं दो अदद चाकू नजायज बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-125/18 धारा 307/34 भादवि, मु0अ0सं0 126/18 व 127/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0-128/18 व 129/18 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कराया गया। बरामद वाहन टाटा सफारी नं0-UP 70 DE 3131 का कोई वैध कागजात न दिखाने पर वाहन उपरोक्त को धारा 207 MV ACT में सीज किया गया।

विवरण पूछताछः- पूछने पर बताये कि हमलोग सुनसान स्थानों पर राहगीरों से लूटपाट करते हैं। लूट-पाट करते समय यदि कोई प्रतिरोध करता है तो उसे असलहों से फायर कर डरा धमकाकर लूट कर भाग जाते हैं, आज भी हमलोग इसी उद्देश्य से हलिया क्षेत्र में आये हुए थे कि चेकिंग के दौरान आप द्वारा पकड़ लिया गया।

नाम पता अभियुक्तगणः-
1. नटेश्वर शास्त्री उर्फ कक्कू S/O काशीनाथ गौड़ R/O-मकान नं0-783 मालवीय नगर थाना मुड़ीगंज जिला इलाहाबाद।
2. दीपक मिश्रा S/O रामाज्ञा मिश्रा निवासी पट्टीनाथ राय ऊँचीडीह बाजार थाना मेजा जिला इलाहाबाद।
3. राहुल कुमार तिवारी S/O विनोद कुमार तिवारी R/O- गौहनिया थाना धूरपुर जिला इलाहाबाद।
4. मनीष यादव S/Oराधेश्याम यादव R/O-डाडी थाना नैनी जिला इलाहाबाद।

बरामदगी का विवरण–
1- एक अदद पिस्टल .32 बोर, दो अदद मैगजीन व 06 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर व एक अदद खोखा कारतूस .32
बोर.
2- एक अदद तमंचा 12 बोर एवं एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर।
3- दो अदद चाकू नाजायज
4- एक अदद वाहन टाटा सफारी नं0 UP-70 DF 3131

आपराधिक इतिहास अभियुक्तगणः-
*1-नटेश्वर शास्त्री उर्फ कक्कू S/O काशीनाथ गौड़ R/Oमकान नं0-783 मालवीय नगर थाना मूड़ीगंज जिला इलाहाबाद।
1- मु0अ0सं0-36/09 धारा 307 भादवि थाना आदमपुर वाराणसी।
2- मु0अ0सं0-37/09 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना आदमपुर वाराणसी।
3- मु0अ0सं0-260/11 धारा 302 भा0द0वि0 थाना कोतवाली इलाहाबाद।
4- मु0अ0सं0-125/18 धारा 307/34 भा0द0वि0 थाना हलिया मीरजापुर।
5- मु0अ0सं0-126/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना हलिया मीरजापुर।

*2-दीपक मिश्रा S/O रामाज्ञा मिश्रा निवासी पट्टीनाथ राय ऊँचीडीह बाजार थाना मेजा जिला इलाहाबाद*
1- मु0अ0सं0-122/15 धारा 356/379 भा0द0वि0 थाना कीडगंज इलाहाबाद।
2- मु0अ0सं0-157/15 धारा 356/379 भा0द0वि0 थाना कीडगंज इलाहाबाद।
3- मु0अ0सं0-207/15 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना कीडगंज इलाहाबाद।
4- मु0अ0सं0-252/15 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट थाना कीडगंज इलाहाबाद।
5- मु0अ0सं0-125/18 धारा 307/34 भा0द0वि0 थाना हलिया मीरजापुर।
6- मु0अ0सं0-127/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना हलिया मीरजापुर।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-
1- प्रभारी निरीक्षक श्री प्रवीण कुमार सिंह थाना हलिया जनपद मीरजापुर।
2- वरि0उ0नि0 श्री नरेन्द्र कुमार सिंह थाना हलिया जनपद मीरजापुर।
3- उ0नि0 ध्यान सिंह थाना हलिया जनपद मीरजापुर।
4- कां0 प्रहलाद यादव थाना हलिया जनपद मीरजापुर।
5- कां0 चन्द्रेश यादव थाना हलिया जनपद मीरजापुर।
6- कां0 जुबैर खाँ थाना हलिया जनपद मीरजापुर।
7- कां0 आशीष कुमार राय थाना हलिया जनपद मीरजापुर।
8- आ0चालक गांधी प्रसाद राय थाना हलिया जनपद मीरजापुर।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!