News

लू के प्रकोप से बचाव एवं जन जागरूकता हेतु हीट-वेव से सम्बन्धित फिल्म के माध्यम से कराया जा रहा प्रचार प्रसार

0 एन0डी0एम0ए0 के राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के नाम से यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध

मिर्जापुर।

अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के द्वारा लू प्रकोप से बचाव के एडवाइजरी जारी की गयी हैं। उन्होने बताया कि एन0डी0एम0ए0 द्वारा समस्त राज्यों के आपदा प्रबन्धन से सम्बन्धित विभागो एवं प्रमुख सचिव/सचिव के के साथ बैठक कर लू प्रकोप से तैयारी की समीक्षा की गयी।

तत्पश्चात बैठक की कार्यवृत्ति राष्ट्रीय आपदा प्रबनधन प्राधिकरण द्वारा भी जारी किया गया है। राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण द्वारा तैयार किये गये अंग्रेजी एवं हिन्दी संस्करण में हीट वेव फिल्म पर 10-टी0वी0सी0एस0, एन0डी0एम0ए0 की बेवसाइट एवं एन0डी0एम0ए0 के राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के नाम से यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध हैं। जिसका विवरण लिंक shorturl.at/fgkwC हैं। इस लिंक के द्वारा कोई भी व्यक्ति लू प्रकोप से बचाव एवं जन जागरूकता के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकता हैं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!