0 आरिफ खान ने विवाहिता को अभय नाम बताया था
0 विवाहिता को लेकर आरिफ खान मौके से हुआ था फरार
मिर्ज़ापुर।
जनपद में लव जिहाद का एक मामला सामने आया है, जिसमे अभय नाम बताकर आरिफ नामक मुस्लिम युवक ने हिन्द विवाहिता को जाल में फंसाया और उसे लेकर अंबाला चला गया। अब आरिफ अश्लील फोटो भेजकर उसके पति को खी दे रहा हो, यही नही वीडियो कॉल पर असलहा दिखाकर आरिफ धमकी दे रहा है।
मामला थाना कोतवाली देहात से जुडा है, जहाके वादी द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध उसकी (वादी) पत्नी को मायके से बहला फुसला कर भगाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी थी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली देहात पर अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई। कुछ समय बाद पत्नी स्वयं मीरजापुर वापस आ गयी थी।
उसके द्वारा बयान दिया गया कि मेरा किसी पर कोई आरोप नही है, मैं खुद से काम के सिलसिले मे अंबाला चली गयी थी। बाद में उसके पति के मोबाइल पर एक व्यक्ति द्वारा अश्लील वीडियों एवं फोटो भेजी जाती है, जिसके सम्बन्ध में पुनः पूछताछ करने पर घटना में प्रकाश में आया।
एसपी संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि आरिफ नामक युवक ने विवाहिता को अपने जाल मे अभय बनकर फंसाया और उसे अंबाला ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए। यही नही महिला को इस दौरान आरिफ ने मुस्लिम की तरह रखा और बुर्का पहनाया और नमाज आदि पढाने का क्रिया किया। माला दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी की कार्रवाई अपेक्षित है।