शुभकामनाये

मीरजापुर स्कूल एसोसिएशन के सदस्यों ने नवनिर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी का किया ज़ोरदार अभिनंदन

मिर्जापुर।  

बुधवार को नगर के अनगढ़ रोड स्थित ऐप्स पब्लिक स्कूल में मीरजापुर स्कूल एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा नवनिर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी का अभिनंदन किया गया। अभिनंदन समारोह में एसोशिएशन के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष अश्विनी जैन के द्वारा श्याम सुंदर केशरी को अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर अभिनंदन किया गया।

एसोसिएशन के अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि मीरजापुर नगर के विकास में एसोशिएशन की जब भी जरूरत होगी हम सभी सदस्य सदा उपस्थित रहेंगे। अभिनंदन समारोह में एसोशिएशन के सदस्य अभिषेक सिंह, मयंक जैन, रचित जैन, जयश्री जैन आदि सदस्यों ने नगर के विभिन्न समस्याओं से नगरपालिका अध्यक्ष जी को अवगत कराया।

कार्यक्रम का संचालन एसोशिएशन के सदस्य ई० विवेक बरनवाल ने किया। सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से श्याम सुंदर केशरी को बधाई दी। बैठक में भारतीय जनता पार्टी मीरजापुर के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ संयोजक जाह्नवी तिवारी, एड० अमरेश चन्द्र पांडेय, धिरज केशरवानी, शैलेन्द्र पांडेय, सुमित कशेरा, हर्ष गुप्ता, श्याम जी आदि लोग उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!