मिर्जापुर

कम्युनिटी को समर्पित रहा मंडलाध्यक्ष की आधिकारिक यात्रा; डिग्री कालेज के 14 गरीब छात्रो को साइकिल, कंप्यूटर प्रशिक्षणोपरान्त प्रशिक्षुओ को वितरित किये 25 स्मार्टफोन

0 प्राचीन शिव मंदिर महंत शिवाला में वाटर कूलर का उद्घाटन 

0 रोटरी फाउंडेशन में 422300 रुपए का चेक मंडलाध्यक्ष को सौपा

मिर्जापुर।  

रोटरी क्लब मिर्जापुर इलिट के वर्ष 2022-23 के अंतिम पड़ाव पर गवर्नर आधिकारीक यात्रा मे रो. अनिल अग्रवाल (मंडलाध्यक्ष) के कर कमलों द्वारा वाटर कूलर प्राचीन शिव मंदिर महंत शिवाला में फीता काटकर उद्घाटन किया गया। वाटर कूलर से शहर में तमाम लोगों को इस कड़कड़ाती धूप में ठंड जल का लाभ उठाएंगे।

इस सामाजिक कार्यक्रम के संयोजक रो. संजय कटारे, रो. रुचि अग्रवाल रहे। इसी कड़ी में मंडलध्यक्ष के द्वारा शहर मिर्जापुर के सभी डिग्री कॉलेजों से गरीब छात्राओं को चयनित किया गया और उनको डिस्ट्रिक्ट से आए हुए 14 साइकिल का वितरण किया गया, जिससे की छात्राओं में शिक्षा ग्रहण करने के लिए स्वयं अपने साइकिल के साधन से कॉलेज जा सके। निशुल्क 4 माह कंप्यूटर क्लास ले चुके छात्र और छात्राओं को प्रमाण पत्र और 25 मोबाइल दिया गया, जिससे कि बच्चों अपने भविष्य के लिए इस्तेमाल कर आगे बढ़ सकें।

इसी कड़ी में 20 दिवसीय निशुल्क हस्थकला रोजगार सीख चुकी छात्राओं और महिलाओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार से सम्मानित किया गया।  शिक्षण दे रही रोजगार के लिए शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया और कौशिकी फाउंडेशन के सभी सदस्यों को अंग वस्त्र और अवार्ड से सम्मानित किया गया।

सभी बांटने के बाद मंडलाध्यक्ष रोटेरियन अनिल अग्रवाल और समंडलध्यक्ष रो. परितोष बजाज रोटेरियन कविता अग्रवाल और ज्योति बजाज और क्लब के वरिष्ठ सदस्यों के द्वारा श्री गणेश जी दीप प्रज्वलन कर और माल्यार्पण वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की रोटेरियन अध्यक्ष विष्णु खंडेलवाल ने क्लब की 1 वर्ष का कार्यक्रमों का रूपरेखा व आय-व्यय का ब्यौरा बहुत ही सुंदर ढंग से दिया और इस कार्यक्रम के संचालन कर रहे रोटेरियन शैलेंद्र कटारे ने बहुत ही सुंदर ढंग से संचालन किया।

मंडल अध्यक्ष को क्लब की ओर से पुष्पगुच्छ और अंग वस्त्र व रोटरी की थीम से पुरस्कार से भेंट किया गया। रोटरी फाउंडेशन में 422300 रुपए का चेक प्रदान किया गया और वर्ष भर जिन्होंने अपना सहयोग दिया उनको बेहतरीन अवार्ड और सर्टिफिकेट फाउंडेशन के साथ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के हाथों सम्मान प्राप्त गवर्नर ने तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि डिस्ट्रिक्ट 3120 में ऐतिहासिक कार्यक्रम करने वाला और 100% फाउंडेशन देने वाला क्लब बना।

आए हुए सभी रोटेरियन और अतिथियों का स्वागत सचिव महेश केसरवानी ने किया। इस अवसर पर असिस्टेंट गवर्नर मनीष सर्राफ, विष्णु खंडेलवाल, विक्रम जैन, अनुराग त्रिपाठी, संजय कटारे, रवि जैन, आनंद गुप्ता, अनूप अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, आशीष गुप्ता, ‘डॉक्टर सुशील मुसद्दी, डॉक्टर एसपी सिंह, सारिका जैन, वीणा खंडेलवाल, श्वेता, ज्योति बजाज, उमा त्रिपाठी, रुचि अग्रवाल, रुचि जैन, पूजा अग्रवाल, सुमन कटारे, मीना कटारे सहित क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!