मिर्जापुर।
शनिवार को भारतीय जनता पार्टी मीरजापुर की जिला कार्यसमिति बैठक नगर के कचहरी स्थित सिटी क्लब में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी अनामिका चौधरी ने प्रधानमंत्री जी के 9 वर्ष पूर्ण होने पर संगठन से आये हुए कार्यक्रमों की जानकारी कार्यकर्ताओं को दिया और सभी कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा तैयार कर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने पिछले कार्यक्रमों का वृत्त कार्यसमिति के समक्ष रखा और नगर निकाय के चुनाव में मिली प्रचंड सफलता के लिए कार्यकर्ताओं के द्वारा किये गये कार्यों की सराहना किया और आगे लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी कार्यकर्ताओं से अभी से लग जाने का आह्वान किया। विधायक नगर रत्नाकर मिश्रा ने नगर वासियों एवं सभी कार्यकर्ताओं को निकाय चुनाव में जीत दिलाने के लिए धन्यवाद दिया। विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल ने भी अहरौरा की जनता और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। विधायक चुनार अनुराग सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष में किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला। नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी ने कार्यकर्ताओं और आम जनता से कहा कि नगर को सुन्दर, साफ एवं स्वच्छ बनाने के लिए जो भी कार्य करना होगा उसको जल्द से जल्द किया जायेगा। नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष अहरौरा ओम प्रकाश केशरी ने भी अहरौरा को प्रदूषण मुक्त एवं स्वच्छ बनाने का वादा किया। कार्यक्रम का संचालन जिलामंत्री कौशल श्रीवास्तव ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया, दिनेश प्रताप सिंह, जगदीश सिंह पटेल, रविन्द्र नारायण सिंह, अमित पाण्डेय, निर्मला राय, विपुल सिंह, रविशंकर पाण्डेय, दिनेश वर्मा, हेमन्त त्रिपाठी, लाल बहादुर, सी0एल0 बिन्द, गौरव ऊमर, नितिन गुप्ता, प्रमोद कुमार सिंह, संजय यादव, शिव शरन राय, आभा पटेल, दिनेश सिंह, नागेश्वर तिवारी, राजेश कुमार, सिद्धार्थ मिश्र मोंटी, रामकुमार विश्वकर्मा, नितिन विश्वकर्मा, राजन वर्मा, प्रिंस अहमद, ब्लॉक प्रमुख इन्द्र बहादुर पाण्डेय, चन्द्र प्रकाश सिंह, जयन्त कुमार, दिलीप सिंह, अमित कुमार सिंह के साथ मण्डल प्रभारीगण, मंडल अध्यक्षगण एवं मंडलों के सभी कार्यक्रम संयोजक व सहसंयोजकगण उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिलामंत्री हेमन्त त्रिपाठी ने दिया।