ड्रमंडगंज, मिर्जापुर। एआरटीओ प्रशासन संतोष कुमार सिंह ने शनिवार की सुबह ड्रमंडगंज बाजार में डग्गामार बसों के विरुद्ध अभियान चलाकर तीन बसों को बिना परमिट के परिवहन करते पकड़कर ड्रमंडगंज थाना परिसर में खड़ी करवाकर सीज की कार्रवाई की। वहीं दो बसों का आनलाइन चालान किया। एआरटीओ के इस कार्रवाई से डग्गामार वाहन संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
एआरटीओ संतोष कुमार सिंह प्रयागराज और मीरजापुर के लिए सवारियों को ढो रही तीन बसों को पकड़कर बस चालक से परमिट के कागजातों की मांग की लेकिन कोई कागजात नही दिखाने पर तीनों बसों को ड्रमंडगंज थाना परिसर में खड़ी करवाकर सीज की कार्रवाई की। वहीं दो डग्गामार बसों का आनलाइन चालान किया। एआरटीओ के क्षेत्र में आने की खबर मिलते ही अवैध रूप से परिवहन करने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। इस संबंध में एआरटीओ प्रशासन संतोष कुमार सिंह ने बताया कि ड्रमंडगंज बाजार से तीन डग्गामार बसों को बिना परमिट के परिवहन करते हुए पकड़ा गया जिन्हें ड्रमंडगंज थाना परिसर में खड़ी करवाकर सीज की कार्रवाई की गई है दो अन्य बसों का आनलाइन चालान किया गया है। पांचों डग्गामार बसों के विरुद्ध करीब डेढ़ लाख रूपए जुर्माना की कार्रवाई की गई है।