मीरजापुर।
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रयास से यूपी इनवेस्टर के आव्हान पर मीरजापुर जनपद के धौहा कुसम्ही चुनार में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने मातृ श्री टेक्नो इंडस्ट्रीज के ग्रीन सोलर संयंत्र का शिलान्यास किया गया। कंपनी मातृ श्री यूपी की इकलौती इकाई है जहां सोलर पैनल्स का निर्माण किया जाता है।
कंपनी जून 2023 से हाफ कट सोलर पैनल्स का निर्माण शुरू करेगी, कंपनी का उद्देश्य समाज को कार्बन उत्सर्जन से मुक्त करना है जो कि हमारे प्रधानमंत्री भारत नरेंद्र मोदी जी का सपना है कि वर्ष 2030 तक भारत को कार्बन मुक्त करना है।
कंपनी ने प्रबंध निदेशक डाॉ गुप्तेश्वर नाथ गुप्त व निदेशक प्रशांत गुप्ता व राजीव गुप्ता ने बताया कंपनी कम से कम 40-60 लोगों को रोजगार देगी। शिलान्यास समारोह में उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार, हरि शंकर सिंह महामंत्री भाजपा, मोहन अग्रवाल अध्यक्ष आई0आई0ए0 अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।