धर्म संस्कृति

‘पाल्क संस्था’ ने कूड़ा बीनने और उपेक्षित लोगो के साथ भोले भंडारी का किया रूद्र अभिषेक, भंडारे मे हजारो ने ग्रहण किया प्रसाद

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।

स्ववित्पोषित “पाल्क संस्था” लालडिग्गी के तत्वावधान मे सावन मास के पवित्र महिने मे कूड़ा बीनने, भीख मागने वाले बच्चो व उनके परिवार के साथ भगवान शिव का रूद्राभिषेक किया गया। इसके साथ ही भगवान की सुन्दर झांकिया सजायी गयी और भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे हजारो भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया।

संस्था के संस्थापक अमित जायसवाल ने बताया कि यह अवसर उनके जीवन का सबसे सुन्दर व यादगार पल रहा। पहली बार किसी स्ववित्तपोषित सामाजिक संस्था ने कूड़ा बीनने और उपेक्षित लोगो के साथ भोले भंडारी का रूद्र अभिषेक कराया गया ताकि सावन के इस पवित्र माह मे भगवत स्वरूप बालक बालिकाओ मे आस्था एवं भक्ति का संचार हो और वे समाज की मुख्य धारा से जुड़े सके।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!