0 स्थापना के 75 वर्ष पूरा होने पर पूरे देश मे आयोजित हुए विविध कार्यक्रम
0 निमा राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० विनायक तैम्मूर – निकर को बेस्ट प्रेसिडेंट एवार्ड से होगे सम्मानित
मिर्जापुर।
निमा के प्रदेश प्रवक्ता डा. ओपी सिंह ने कहाकि निमा संगठन का 75 वर्ष पूरा होने पर वर्ष 2022-23 में पूरे देश में अपने शाखाओं के माध्यम से “निमा का अमृत महोत्सव” मनाया गया। जिसके तहत देश, समाज, गरीब ग्रामीण जनमानस के लिए विभिन्न चिकित्सकीय कैम्प, ब्लड डोनेशन कैम्प, कैंसर डिटेक्शन कैम्प, प्रिवेन्सन फॉम डिजीज, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, पर्यावरण सम्बन्धित कार्यक्रम वर्ष पर्यन्त चलाये गये।
डा. सिंह ने बताया कि “28 मई 2023 को एपेक्स इन्स्टीच्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसीन एवं हास्पिटल चुनार में “भव्य निमा का अमृत महोत्सव समापन समारोह” का आयोजन निमा उoप्रo स्टेट काउंसिल द्वारा किया जाना सुनिश्चित किया गया है। जिसमें देश के विभिन्न चिकित्सकीय क्षेत्रों में जनसेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभूतियों को सम्मानित किया जायेगा।
साथ ही संगठन हित में उत्कृष्ट कार्य हेतु निमा राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० विनायक तैम्मूर – निकर को बेस्ट प्रेसिडेंट एवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में महाराष्ट्र, उ०प्र०, असम, दिल्ली, मध्यप्रदेश, छत्तीगढ़, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखण्ड, झारखण्ड, बिहार, उड़ीसा, वेस्ट बंगाल, तेलंगाना इत्यादि राज्यों से प्रतिनिधि भाग लेगें। इस कार्यक्रम की सूचना मीरजापुर प्रशासन को भेज दी गयी है। इस मीटिंग में 2023-24 में संगठन की तरफ से “मधुमेह मुक्त भारत” अभियान हेतु घोषणा की जायेगी ।
जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डा. अरविन्द श्रीवास्तव ने बताया कि देश की गौरवमयी चिकित्सा पद्धति भारतीय चिकित्सा (आयुर्वेद एवं एलोपैथ) के राष्ट्रीय संगठन नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (निमा), जिसकी देश में 1353 जिला/स्थानीय शाखायें एवं उoप्रo में 113 जिला/स्थानीय शाखाएँ हैं। निमा देश के 7.80 लाख आई0एस0एम0 (Indian System of Medicine) चिकित्सकों के नेतृत्व करने वाला एकमात्र राष्ट्रीय संगठन है, जिसकी स्थापना 13 मार्च 1948 को हुई थी।
प्रेसवार्ता में डा० ओ०पी० सिंह प्रदेश प्रवक्ता निमा, डा० अरविन्द श्रीवास्तव, डा० ए०के० सिंह, डा० यू०एस० पाण्डेय निमा राष्ट्रीय महासचिव, डा० मनोज सिंह, डा० राजेश मौर्या आदि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।