मिर्जापुर।
नगर पालिका परिषद मिर्जापुर के नवनिर्वाचित चेयरमैन श्यामसुंदर केशरी ने रविवार को नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा के लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर पहुचकर उनसे शिष्टाचार मुलाकात की। श्री केशरी ने अंगवस्त्रम ओढाकर एवं स्मृति चिन्ह स्वरूप मा विन्ध्यवासिनी का चित्र भेट किया।
इस अवसर पर नगर पालिका मिर्जापुर से जबरदस्त जीत दर्ज कर आए नवनिर्वाचित नपाध्यक्ष को नगर विकास मंत्री द्वारा बधाई दी गई। नपाध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विंध्य कोरिडोर के निर्माण के बाद श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी, जिसको देखते हुए नगर पालिका पर भी जिम्मेदारी बढ़ेगी। विंध्यधाम और नगर के विकास के लिए आपका सहयोग आवश्यक है।
नगर विकास मंत्री ने पूरा सहयोग देने एवं मीरजापुर नगर के विकास कार्यों के लिए सरकार द्वारा हरसंभव मदद को लेकर भी उन्हें आश्वस्त किया। कहाकि देश के शक्तिपीठो मे से एक मा विन्ध्यवासिनी धाम एवं मिर्जापुर नगर के विकास के लिए धन की कमी आडे नही आने दी जाएगी। इस पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने आभार जताते हुए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।