News

माँ शब्द में ममता, धीरज, सहनशीलता, स्नेह का समावेश झलकता है: अपराजिता सिंह

मिर्जापुर। 

माँ शब्द में ममता, धीरज, सहनशीलता, स्नेह का समावेश झलकता है। ऐसी माँ को हम कोटि-कोटि प्रणाम करते हैं। माँ की इसी महिमा को दर्शाने हेतु आज डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल (संकट मोचन) में मातृ दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती अनीता वर्मा, श्रीमती अपराजिता सिंह (प्रबंधक डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल), श्रीमती पूजा अग्रवाल व श्रीमती रेखा चौरसिया का प्रधानाचार्या श्रीमती मिट्ठू बनर्जी ने आदर-सत्कार किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, तत्पश्चात गुरु माल्यार्पण किया गया। इसमें नर्सरी से लेकर यूकेजी तक की माताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में कक्षा नौ व दस की छात्राओं के द्वारा मातृ दिवस पर गीत की प्रस्तुति ने कार्यक्रम को रौनक प्रदान कर दी। सभी माताओं तथा बच्चों को परंपरागत वेशभूषा में आमंत्रित किया गया था। माताओं द्वारा कैटवॉक ने कार्यक्रम को और रंगीन बना दिया ।

कार्यक्रम का संचालन कुमारी वसुंधरा ने किया । विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती अपराजिता सिंह ने नारी शक्ति पर अपने विचार व्यक्त किए और जीवन में माँ की अतुलनीय भूमिका पर प्रकाश डाला। समस्त कार्यक्रम श्रीमती राधा गुप्ता के दिशा-निर्देशन में सफलतापूर्वक संचालित किए गए।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!