पड़री, मिर्जापुर।
थाना क्षेत्र के मोहनपुर हाईवे पर रविवार को शाम चार बजे टैंकर खड़ी कर हाईवे के कर्मचारी पानी का छिड़काव कर रहे थे।कि अचानक पीछे से आई बुलेरो ने टैंकर में टक्कर मार दी जिससे बुलेरो में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिन्हें ग्रामीण व पुलिस की मदद से उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री लाया गया।
जहां हालत गंभीर देख चारो को मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहा डाक्टरों ने इलाज के दौरान शारदा देवी उम्र 55 वर्ष को मृत घोषित कर दिया तथा तीन का इलाज चल रहा है।
कपसौर गांव निवासी श्याम सुंदर सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी कपसौर,जो अपनी पत्नी नीतू सिंह के इलाज हेतु अपनी माता शारदा सिंह एवं बेटी गुनगुन 14 वर्ष के साथ सुबह घर से दवा हेतु इलाहाबाद गए थे। जहा दवा लेने के बाद घर लौटते वक्त मोहनपुर के पास हाईवे पर खड़ी टैंकर पानी का छिड़काव कर रही थी।कि अचानक पीछे से भिड़ गए जिसमें सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं ग्रामीणों की मदद से सभी को पीएचसी पड़री लाया गया जहां हालत गंभीर देख मंडली अस्पताल रेफर कर दिया गया।जहाँ मंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों ने माता शारदा देवी को मृत घोषित कर दिया । श्याम सुंदर की हालत गंभीर बनी हुई है जिला अस्पताल से उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। नीतू सिंह 32 वर्ष व गुनगुन 14 वर्ष दोनों का उपचार मंडलीय अस्पताल में चल रहा है।घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।