0 जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने “खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022” मशाल रैली टीम को पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड से किया रवाना
मीरजापुर।
उत्तर प्रदेश में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के जन जागरूकता के लिए प्रदेश के सभी जनपदों में मशाल रैली का आयोजन हो रहा है जहां योगासन खेल पावर लिफ्टिंग ताइक्वांडो नेट बॉल के साथ-साथ अन्य खेलों में प्रतिभाग कर जनपद एवं देश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मीरजापुर जिले में आयोजित इस सुंदर एवं भव्य आयोजन जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने हरी झंडी दिखाकर पुलिस लाइन परेड ग्राउंड से रवाना किया।
जिलाधिकारी के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकांत प्रजापति, क्षेत्राधिकारी नगर के साथ-साथ अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
खेलो इंडिया का यह मशाल जुलूस पुलिस लाइन परेड ग्राउंड से चलकर महुआरिया स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में समापन हुआ।
समापन अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज में योगासन खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि खेलो इंडिया के तहत देश ही नहीं अपितु प्रदेश के साथ-साथ हर जिले एवं गांव को खेल के प्रति जागरूक करते हुए तथा युवाओं को खेल से जोड़ते हुए ही उनके स्वस्थ एवं सुंदर भविष्य की कामना की जा सकती है। इस अवसर पर मीरजापुर जिला योगासन संघ के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने योग के की अद्भुत प्रदर्शन करते हुए सबका मन मोह लिया।
इस अवसर पर ताइक्वांडो के साथ-साथ बैडमिंटन खिलाड़ी पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी कुश्ती एवं अन्य खेलों से तमाम खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके कोच उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ापुर स्थित स्वामी गोविंद आश्रम के बच्चों ने भी हिस्सा लेकर अपने प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी भानु प्रसाद ने कहा कि खेलो इंडिया का इतना सुंदर एवं भव्य आयोजन हमने सोचा भी नहीं था समस्त जनपद वासियों के साथ साथ खेल से जुड़े सभी खिलाड़ी एवं उनके कोच के साथ-साथ परिवार के सदस्यगण इस मशाल रैली से जुड़ कर लोगों को जागरूक करने का एक सुंदर कार्य किया है।
इस अवसर पर जनपद के पुलिस अधीक्षक एडीएम सीओ सिटी एसपी सिटी के साथ-साथ विभिन्न खेल एवं खिलाड़ियों के साथ-साथ संस्थाओं में पतंजलि योग समिति की महिला महामंत्री रीना चौधरी विंध्य योग सेवा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट
संस्थापक योग गुरु योगी भोलानाथ जिला योगासन खेल संघ के अध्यक्ष डॉ अमन यादव क्रीडा अधिकारी अमित कुमार पावर लिफ्टिंग कोच कमलापति त्रिपाठी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निधि सिंह पटेल अंतरराष्ट्रीय योगासन खिलाड़ी शिवराज बिंद अनिल मौर्या चंदन कुमार आरती सिंह राजलक्ष्मी राष्ट्रीय नेट बॉल कोच विवेक मिश्रा फुटबॉल खिलाड़ी तुफैल अहमद ताइकांडो सचिव रामू सोनकर गोपाल सोनकर एथलीट प्रवक्ता ग्रीन गुरु जी शारीरिक शिक्षा अशोक कुमार उपाध्याय क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अभय कुमार विमलेश कुमार शिप्रा ओपी रामदुलार यादव अरविंद कुमार मिश्रा विशाल गुप्ता प्रवीण मौर्य श्री प्रकाश दुबे के साथ-साथ आदि लोग उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन ग्रीन गुरुजी ने किया कार्यक्रम का समापन जिला क्रीड़ा अधिकारी भानु प्रसाद ने सबका आभार व्यक्त करते हुए योग गुरु योगी ज्वाला तो राष्ट्रगान कराने के लिए आमंत्रित कर राष्ट्रगान के साथ समापन की घोषणा की।