पडताल

विजलेंस की टीम ने चलाया सघन चेकिंग अभियान; बिजली चोरी में 12 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 3 लाख की हुई राजस्व वसूली

अहरौरा, मिर्जापुर। 

 

कटियामारी व अवैध कनेक्शन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एसडीओ दीपक पटेल के नेतृत्व में विजलेंस की टीम ने नगर में मंगलवार को सघन चेकिंग अभियान  चलाया। इस दौरान विद्युत चोरी के आरोप में 12 लोगो के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किए जाने से नगर में खलबली मची हुई है। मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिलते ही आरोपित सकते में हैं।

एसडीओ दीपक पटेल ने बताया कि अवैध कनेक्शन व कटिया मारी के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। नगर के सत्यानगंज, बुढादेई,मदारपुर, महुली,सरिया,सोनपुर सहित अन्य इलाकों  में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 12 आरोपितों के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है।

नगर में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के चलते 3 लाख रुपए की बकाया राशि जमा कराया गया है। बकाया भुगतान जमा नही होने पर 40 उपभोक्ताओं का विद्युत् विच्छेदन किया गया है।

उन्होंने बताया कि जो लोग बिना कनेक्शन के विद्युत उपभोग कर रहे हैं वह कनेक्शन ले लेवे व कटिया मारी करते हुए पाए जाने पर दोषी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान विजलेंस एसआई बृजेश पांडे, जेई राकेश सिंह, राजकुमार सोनकर सहित अन्य उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!