0 मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में शक्तिनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण सोनभद्र की 48वीं बोर्ड की बैठक सम्पन्न
मिर्जापुर।
मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में बुधवार को शक्तिनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण, सोनभद्र की 48वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई। बैठक मे विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहें। बैठक में अध्यक्ष, डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 द्वारा साडा के विकास कार्यों के लिये इस वर्ष निर्धारित बजट में संशोधन करते हुये वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिये निर्धारित बजट स्वीकृत किया।
साडा द्वारा विगत वित्तीय वर्ष में कराये जा रहे निर्माण/विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्वक यथाशीघ्र पूर्ण कराने हेतु सचिव-साडा, सहदेव कुमार मिश्र को निर्देशित किया गया। वित्तीय वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत साडा वित्त पोषण के तहत कराये जाने वाले प्रस्तावित कार्यों पर विचार करते हुये जिलाधिकारी, सोनभद्र को प्रस्तावित कार्यों का परीक्षण करते हुये तदोपरान्त ही कार्यो को अगली बोर्ड बैठक में रखने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में साडा बोर्ड के सदस्य धर्मवीर तिवारी ने तड़ित चालक यंत्र लगाकर आकाशीय बिजली से लोगों की जान बचाने की मांग की। इस पर आयुक्त डा0 मुथुकुमारस्वामी बी0 द्वारा उक्त कार्य पर पहल करने के लिये निर्देशित किया गया। साडा परिक्षेत्र की महायोजना के सम्बन्ध में आलोक सैनी, परियोजना निदेशक द्वारा महायोजना की प्रगति से अवगत कराते हुये प्रोजेक्टर द्वारा रिप्रजेंटेसन किया, जिस पर आयुक्त द्वारा कुछ सुझाव देते हुये महायोजना में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा यथाशीर्घ महायोजना का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिलाधिकारी सोनभद्र चन्द्र विजय सिंह, अपर जिलाधिकारी सोनभद्र सहदेव मिश्र, मुख्य कोषाधिकारी अर्चना त्रिपाठी, उपनिदेशक, अर्थ एव संख्या रजनीश, सहयुक्त नियोजक, वाराणसी, आर0के0 उडयन एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।