News

मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में चुस्त-दुरूस्त कानून व्यवस्था होने से प्रापर्टियो की खरीद व बिक्री में इजाफा: रविन्द्र जायसवाल

0 मंत्री स्टांप तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री ने प्रेस वार्ता कर प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में दी जानकारी

मीरजापुर।

मंत्री स्टांप तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री रविन्द्र जयसवाल जी ने मां विंध्यवासिनी के दरबार पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया। दर्शन पूजन उपरान्त मंत्री विंध्याचल अष्टभुजा डाक बंगला अतिथि भवन में प्रेस प्रतिनधियो से वार्ता की और सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। मंत्री ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के बेहतर होने के कारण से यहां पर प्रापर्टी की खरीद बिक्री बढ़ी है। खरीद बिक्री 130 प्रतिशत बढ़ गया है।

उन्होेन कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में यूपी कानून व्यवस्था अच्छी होने के कारण व्यक्ति अपना फ्लैट खरीद रहा है। जिसके कारण इसका राजस्व 130 प्रतिशत बढ़ गया है। उन्होने कहा कि कोई व्यक्ति आपस के रिलेशन में गिफ्ट के रूप में भाई, बहन आदि को प्रापर्टी गिफ्ट के रूप में लिखता है तो उस पर स्टाम्प शुल्क हटा दिया दिया गया है। इसको हटा देने से 06 माह में 258000 परिवारो ने इसका उपयोग किया हैं।

उन्होने कहा कि उद्यमियों के लिये उ0प्र0 समिट-2022 में सरकार ने कहा है आये और उ0प्र0 में रोजगार स्थापित करें। उन्होने कहा कि उद्योग के जमीन खरीदने पर पूर्णतया स्टाम्प शुल्क निशुल्क रहंेगा। उन्होने कहा कि जो उद्यमी उद्योग के लिये जमीन ले रहे हैं। उन्होने कहा कि इसके बाद अधिक से अधिक परिवार ने इसका इस्तेमाल किया। यदि उद्योग के लिए कोई जमीन ले रहा है तो उसके लिए स्टांप मुफ्त है।

उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का मानना है कि 34 लाख करोड़ का निवेश होगा जिसका एम0ओ0यू0 हो चुका हैं इससे लगभग 90 से 95 लाख परिवारो को रोजगार मिलेगा। उन्होने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी ने महुआ और चिरौंजी के लिये तोड़ने पर, खरीददारी करने एवं उपयोग करने पर वन विभाग के प्रतिबन्ध हो हटा दिया गया हैं। इसे हटाने से आदिवासी क्षेत्रो में वन विभाग व पुलिस के द्वारा उत्पीड़न होता था वह अब नही होगा। इससे आदिवासी एक नये रोजगार की तरफ बढ़ेंगे।

प्रेस वार्ता के पूर्व मंत्री ने मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0, उप पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल नेे मुलाकात कर जनपद के विकास कार्यो के बारे में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!