मीरजापुर।
जनपद स्तर पर गठित जिला स्तरीय जाति प्रमाण-पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार आहूत की गयी। बैठक में अध्यक्ष/जिलाधिकारी ने समिति के सदस्य अपर जिलाधिकारी (भू0/रा0) सत्य प्रकाश सिंह, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह,
चुनार नवनीत सेहारा, मड़िहान अश्वनी कुमार सिंह, तहसीलदार सदर, चुनार, तहसीलदार मड़िहान एवं सदस्य सचिव जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र के साथ ही दिनेश कुमार पुत्र तौलन ग्राम भटेवरा पो0 कलना मीरजापुर, ध्रुव कुमार पुत्र ब्रम्हानन्द निवासी ग्राम जिगना पूर्वकोट पो0 जिगना विकास खण्ड- छानबे मीरजापुर, चन्द्रपति पुत्र छनकू ग्राम भुआलपुर विकास खण्ड सीखड़ मीरजापुर, मोहन पुत्र बुद्धन ग्राम कलवारीमाफी मीरजापुर, श्रीप्रकाश त्रिपाठी पुत्र भरथ ग्राम भुआलपुर विकास खण्ड- सीखड़ मीरजापुर, ब्रहमविद्यानन्द पुत्र बुद्धन ग्राम कलवारी माफी तहत मड़िहान मीरजापुर उपस्थित रहे।
बैठक में जाति प्रमाण-पत्र से सम्बन्धित क्रमशः 02 प्रकरण तहसील सदर, 01 प्रकरण तहसील चुनार एवं 01 प्रकरण तहसील मड़िहान, कुल 04 प्रकरणों पर सुनवाई की गयी है, जिसमें तहसील सदर से सम्बन्धित 01 प्रकरण पर सुनवाई पूर्ण हो चुकी है एवं अन्य शेष 03 प्रकरणों में अध्यक्ष, द्वारा पुनः सुनवाई हेतु दिनांक 07.06.2023 की तिथि निर्धारित की गयी है।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मीरजापुर विन्ध्याचल महायोजना-2031 की बैठक सम्पन्न
मीरजापुर।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मीरजापुर विन्ध्याचल महायोजना-2031 की बैठक आहूत की गयीे।
बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन रमेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अंगद गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में मीरजापुर विन्ध्याचल महायोजना-2031 के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी।