News

सीडीओ ने मुख्यमंत्री सर्वोच्च विकास प्राथमिकता कार्यक्रम एवं जनपद में रु-50 लाख से अधिक लागत वाली निमार्णाधीन परियोजनाओं की समीक्षा प्रगति के बारे में ली जानकारी

मीरजापुर।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट, सभागार में मुख्यमंत्री सर्वोच्च विकास प्राथमिकता कार्यक्रम एवं जनपद में रु-50 लाख से अधिक लागत वाली निमार्णाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक मे मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजेन्द्र प्रसाद, पशु चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेेशक-जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी शशिकान्त सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

बैठक की सूचना के बावजूद प्राचार्य आई.टी.आई, प्रभागीय वनाधिकारी एवं क्षेत्रिय पर्यटन अधिकारी द्वारा बैठक में प्रतिभाग नहीं किया गया, जिसके कारण उनके परियोजनाओं की समीक्षा नहीं की जा सकी, उनका दिनांक-25.05.2023 का वेतन अवरूद्ध करके स्पष्टीकरण माँग गया। समस्त विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं के परियोजना प्रबंधको को निर्देशित किया गया कि अपने कार्य मे अपेक्षित प्रगति अर्जित करते हुए कार्य ससमय कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें एवं जिन विभागों को योजनाओं का लक्ष्य प्राप्ति नहीं हुआ है।

उन्हें निर्देशित किया गया कि अपने मुख्यालय से सम्पर्क स्थापित कर लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित करें। पुलिस आवास निगम की परियोजनाओं में अपेक्षित प्रगति ना होने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए परियोजना प्रबधंक को प्रगति अर्जित का निर्देशित किया गया एवं परियोजना प्रबंधक सी0एन0डी0एस0 द्वारा जनपद में निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कालेज की समीक्षा में पाया गया कि धनराशि उपलब्ध होने बावजूद भी कार्य में परियोजना में अपेक्षित प्रगति नहीं है।

इस सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि अपेक्षित प्रगति अर्जित करें। कार्यदायी संस्था तथा प्रशासकीय विभागों को निर्देशित किया गया कि जो परियोजनाऐं पूर्ण हो चुकी है उनको शीघ्र ही हस्तगत कर जन उपयोगी बनाना सुनिश्चित करें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!