अहरौरा, मिर्जापुर।
नगरपालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासद दिन शनिवार को शपथ लेंगे। 27 मई को नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी एवं 25 वार्डों के सभी सभासद विधिवत रूप से शपथ ग्रहण कर अपना-अपना कार्यभार संभालेंगे। इसके बाद पांच साल तक विकास कार्यों में लग जाएंगे।
इस बार नगर पालिका परिषद के वार्डों में आधे सभासद ऐसे चुने गए हैं जिनकी शैक्षणिक योग्यता महज दसवीं तक है। इसके बाद दो से तीन सभासद ऐसे हैं, जो जिनकी शैक्षणिक योग्यता 5वीं एवं 8वीं तक है। वहीं सभासद ऐसे हैं, जो 12 पास हैं तो एक दर्जन सभासद उच्च शिक्षित भी हैं। नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी ग्रेजुएट हैं।
गौरतलब हो कि 25 वार्डों वाली अहरौरा नगर पालिका में नगरवासियों ने ज्यादातर अनुभवी लोगों को ही चुनकर भेजा है। शनिवार को शपथ गृहण के बाद चुने हुए सभी सभासद अपने वार्डों में विकास कार्यों की शुरुआत करेंगे। और अपने द्वारा किए गए वायदों को पूरा करने का प्रयास करेंगे। आगामी पांच साल तक चुनाव के दौरान जनता से किए गए वायदों को पूरा करने का प्रयास करेंगे।
परिषद में भाजपा सभासद अधिक : पिछलीबार नगर पालिका पर बसपा का कब्जा था, मगर भाजपाई माइंडेड रहने से नगर में बहुत विकास हुआ, इस बार लोगों ने विकास के मुद्दे को और बढ़ावा देते हुए भाजपा को नगर पालिका की बागडोर सौंपी है। जिसमें सबसे ज्यादा 12 सभासद भाजपा के हैं।
इस बार नगर पालिका परिषद में सबसे अधिक संख्या युवा वर्ग वाले सभासद की संख्या हैं। अधिशासी अधिकारी रामदुलार यादव ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह की तैयारीयां चल रही है जिसमे नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं 25 वार्डों के सभासदों का शपथ ग्रहण 27 मई दिन शनिवार सुबह 10 बजे, स्थान- जायसवाल टेंट हाउस अहरौरा नगर पट्टीकला में होगा। वही शपथ ग्रहण समारोह भव्य बनाने के लिए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गुलाब मौर्य ने मीरजापुर की मशहूर गायक मंटू मिश्रा व महुआ चैनल की मशहूर स्टार गायिका अर्चना तिवारी का कार्यक्रम रखा गया है।