मिर्जापुर।
मिर्जापुर मे फर्जी आईएएस/आईपीएस बनकर अधिकारीयों को फोन करके काम कराने के लिये धमकाने की बात प्रकाश में आयी। पुलिस अधीक्षक “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित की गयी।
क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक/सर्विलांस व भौतिक साक्ष्यों के आधार पर शुक्रवार 26 मई को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली शहर अरविन्द कुमार मिश्रा मय पुलिस बल द्वारा थाना क्षेत्र से अभियुक्त आलोक तिवारी पुत्र योगेन्द्र प्रसाद तिवारी निवासी आवास विकास कालोनी संख्या 04, मकान नं0-200 थाना कोतवालि बाराबंकी जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 1 अदद मोबाइल फोन बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0शहर पर मु0अ0सं0 56/2023 धारा 419, 420 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार मिश्रा थाना को0शहर जनपद मीरजापुर मय पुलिस टीम शामिल रहे।