मिर्जापुर।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र भेजकर जिले के दस पदाधिकारियो/सक्रिय सदस्यो ने सामूहिक इस्तीफा भेजते हुए जिले के जिम्मेदार पदाधिकारियो की शिकायत की है। पत्रक मे आरोप लगाया है कि विधानसभा चुनाव में इन्होंने विपक्षियों से मिलकर प्रत्याशियों को हरवाने का कार्य किया। जिला पंचायत चुनाव में पार्टी के 14 जिला पंचायत सदस्य जीतने के बावजूद पार्टी प्रत्याशी को सिर्फ 4 मत मिले, जबकि चौदह सदस्य को लखनऊ ले जाकर पार्टी कार्यालय में आपसे मिलवाकर आपको गुमराह करने का काम किया गया।
एमएलसी प्रत्याशी रमेश यादव को बिकवाने में प्रमुख भूमिका रही। जिसका ठीकरा गुलाब चन्द यादव, अभय यादव व सुनील यादव पर फोड़वाकर निष्कासन करवाया गया। सच्चाई जानने के बाद निष्कासन आपके द्वारा रद्द भी किया गया। आरोप लगाया है कि नगर निकाय चुनाव में मीरजापुर, चुनार अहरौरा, कछवा चारों जगह व्यापक भ्रष्टाचार कर पार्टी को हरवाने का काम किया गया। सीटिंग समासदों एवं मजबूत पार्टी के समर्पित आवेदनकर्ताओं का टिकट काटकर विपक्षियों से मिलकर पैसे लेकर डमी प्रत्याशियों को टिकट देने का कार्य किया, जिससे मीरजापुर नगर पालिका में विगत चुनाव में 14 सभासद थे, इस बार केवल 4 ही जीतकर आये है।
पत्रक मे कहा है कि जिम्मेदार पद पर रहते हुए अपने ही समाज के धर्मशाला के धन के घोटाले का मुखर विरोध करने वाले इन्ही के समाज के पार्टी पदाधिकारी जो विगत कई वर्षों से पार्टी के सक्रिय कार्यकता थे, जिसको इन्होंने सार्वजनिक रूप से अपमानित करने का काम किया।
जिससे आहत होकर भरे नगर निकाय/96 उपचुनाव में पार्टी से पत्र देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर लिया। प्रशासनिक एवं धोबी समाज के दबाव के उपरान्त मूलधन मय व्याज सहित वापस किया गया। जिसका प्रकाशन समाचार पत्रों में हुआ, जिससे पार्टी की छवि जनपद में खराब हुई।
आरोप लगाया कि बीजेपी के दबाव में मिर्जापुर नगर के संगमोहाल वार्ड नं0 10 के पार्टी सभासद मो० हलीम का टिकट काट कर होल्ड कर दिया, यानि मिर्ज़ापुर नगर के 38 वार्डो के स्थान पर पार्टी ने 37 सभासद ही लड़ाया, जिससे नगर में समाजवादी पार्टी की छवि खराब हुई, जबकि उस वार्ड से 4 आवेदनकर्ता थे। सभी ने मांग किया है कि ऐसे पदाधिकारी यको पदमुक्त करते हुए पार्टी की छवि धूमिल करने वाले लोगो को निष्कासित किया जाय या हम सब का सामूहिक त्यागपत्र स्वीकार करें।
त्यागपत्र भेजने वालो मे निवर्तमान नगर अध्यक्ष रतनेश श्रीवास्तव, निवर्तमान नगर महामंत्री घनश्याम साहू, निवर्तमान नगर विधानसभा प्रभारी अरविन्द श्रीवास्तव, निवर्तमान जिलाध्यक्ष समाजवादी व्यापार सभा रूपेश वर्मा, निवर्तमान नगर उपाध्यक्ष गिरजेश कुमार सिन्हा, नगर सचिव महेन्द्र यादव, नगर अध्यक्ष महिला जहाआरा अंसारी, नगर उपाध्यक्ष झल्लो विश्वकर्मा, निवर्तमान सेक्टर प्रभारी धर्मराज, युथ ब्रिगेड उपाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता, सक्रिय सदस्य आलिया इमरान, सक्रिय सदस्य एवं सभासद प्रत्याशी नीता साहू, सक्रिय सदस्य एवं सभासद प्रत्याशी मीनू वर्मा शामिल है।