मिर्जापुर।
रविवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के मीरजापुर सेवाकेंद्र “प्रभु उपहार भवन” में नगरपालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी और 38 वार्डों के सभासदों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ परमात्मा की स्मृति से हुआ।तत्पश्चात दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ हुआ। कु. आन्या ने भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। बी के राजकन्या बहन ने सभी का भावपूर्ण स्वागत किया।
। इसके पश्चात संस्था निर्देशिका बी के बिंदू दीदी जी और ब्रह्मकुमारी बहनों ने अध्यक्ष और सभासदों को तिलक लगाकर अंगवस्त्र पहनाकर, पुष्प माला पहनाकर और पगड़ी पहनाकर सम्मान किया। सभी को राजयोग का अभ्यास भी कराया गया तथा विधिवत नैतिक शपथ भी दिलाई गई। मुख्य अतिथि 39 वीं वाहिनी पीएसी के सेनाध्यक्ष विकास कुमार वैद्य ने ब्रह्मकुमारी संस्था से अपने पिछले सालों के संपर्क का जिक्र करते हुए कहाकि यह संस्था पूरे विश्व में भारतीय अध्यात्मिक चेतना को जागृत करने का महान कार्य कर रही है।
नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने संस्था की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहाकि हम सभी यहां आकर अपार शांति का अनुभव कर रहे हैं। हम सभी को एक परिवार की तरह रहकर मीरजापुर की महान जनता की सेवा करनी है। संस्था केंद्र निर्देशिका बी के बिंदू दीदी जी ने सभी को अपने जीवन को आध्यात्मिकता से संपन्न करने का आह्वान किया।
सभी को ईश्वरीय सौगात और प्रभु प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन बी के प्रदीप भाई ने किया। बी के पंकज भाई और बी के वीरेंद्र भाई ने कार्यक्रम के सजीव प्रसारण में मुख्य भूमिका निभाई। सभी ब्रह्मकुमार भाइयों और बहनों की उपस्थिति कार्यक्रम में रही।
संवैधानिक के बाद नगर की सरकार ने लिया आध्यात्मिक शपथ
शनिवार को कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के मुख्य अतिथि मे जिलाधिकारी द्वारा संवैधानिक रूप से शपथग्रहण कर चुके नगर की सरकार ने रविवार को आध्यात्मिक शपथग्रहण कर अभिभूत नजर आया। चेयरमैन श्यामसुंदर केशरी एवं सभी सभासदो को संस्था निर्देशिका बी के बिंदू दीदी जी ने उपहार भवन मे शपथ दिलाया। सभी ने दाया हाथ आगे कर शपथग्रहण किया।
शपथ लिया कि ” मैं पूर्ण निष्ठा के साथ ईमानदारी पूर्वक मिर्ज़ापुर नगर की जनता जनार्दन की सेवा करूंगा मैं प्रतिदिन अपने दिन का प्रारंभ प्रभु स्मृति में करुंगा जिसके कारण मेरे अंदर मानसिक बल पैदा होता रहे मैं मन वचन कर्म से नगर की भलाई के लिए सदा प्रयास करता रहूंगा। मैं जनता जनार्दन ने जो विश्वास मुझ पर जा पाया है उसे कभी टूटने नहीं दूंगा” शपथ उपरान्त नवनिर्वाचित चेयरमैन ने कहाकि इस शपथ को मै एवं सभी सभासद बंधु अपने दृष्टिगत स्थान पर अवश्य लगाए ताकि नित्य प्रति हमे अपने संकल्प का ध्यान बना रहे।
संकल्पो मे पावर भरता है मेडिटेशन: बीके बिन्दु दीदी
अपने संबोधन मे ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र की निर्देशिका बी के बिंदू दीदी ने कहाकि मेडिटेशन संकल्पों में पावर भरता है जिससे जो हम सोचते है वह कर पाते है। कहाकि सबके दिल को जितना और मानव आत्मा की सेवा करना आपका फर्ज है। बिना भेदभाव के समाज की सेवा से ही जनता ने जो चांस दिया है, उसे आगे भी कायम रख सकते है।
इसलिए हमेशा कार्यक्षेत्र मे प्रेरणास्रोत बनकर कार्य करे, ताकि आशीर्वाद दुआ मिलती रहे। जनता को सब पता है होता है केसे चेयरमैन सभासद है होता है और वह रीड भी करेगी। इसलिए हम अपनी सेवा को अनुभव कराना है। समाज ने चुनकर भेजा है मिर्जापुर को उचाइयो पर ले जाने की जिम्मेदारी है, जिसका ताज आज पहनाया गया है। आप सबको बहुत बहुत शुभकामनाए।