क्राइम कंट्रोल

युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले बाल अपचारी सहित 5 शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा, चाकू व चाकू कटर बरामद

मिर्जापुर।

थाना विन्ध्याचल पर 27 मई 2023 को वादिनी नीलम गुप्ता पत्नी गौरी शंकर गुप्ता निवासिनी रेहड़ा चुंगी थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध लिखित तहरीर दी गयी कि वादिनी के पति को बीते 26 मई 2023 को घर आते समय रास्ता रोककर गाली देते हुए चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल करने व तमंचे से फायर करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी।

प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-80/2023 धारा-341/324/307/504 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।  टीम गठित कर अभियुक्तों के गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा गठित पुलिस टीमों द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सुरागरसी पतारसी के क्रम में इलेक्ट्रानिक/भौतिक साक्ष्यों के आधार पर प्रयास किया जा रहा था कि रविवार  28 मई को अभियुक्तों के थाना विन्ध्याचल क्षेत्र में होने की सूचना प्राप्त हुई।

सूचना पर स्वाट/सर्विलांस, एसओजी व थाना विन्ध्याचल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी गयी, गिरफ्तारी से बचने हेतु दो मोटरसाइकिल सवार अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायरिंग कर भागने का प्रयास किया गया परन्तु पुलिस टीमों द्वारा आत्मसुरक्षा करते हुए आवश्यक बल का प्रयोग कर मौके से बालअपचारी सहित 05 शातिर बदमाशों रामू वर्मा उर्फ राघव, कृष्णा सोनी उर्फ बऊवा, करन वर्मा, विक्की वर्मा व 5 बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 2 अदद मोटरसाइकिल अपाचे आरटीआर-160 तथा अभियुक्त-रामू वर्मा उपरोक्त के कब्जे से 1 अदद अवैध तमंचा 315 बोर तथा 1 अदद खोखा व 1 जिंदा कारतूस, अभियुक्त-कृष्णा सोनी उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद चाकू, अभियुक्त-करन वर्मा उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद चाकू कटर तथा अभियुक्त-विक्की वर्मा उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद चाकू बरामद किया गया।

उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-81/2023 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि व 3/4/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार 5 नफर अभियुक्तों को न्यायालय/जेल/किशोर न्याय बोर्ड भेजा जा रहा है तथा घटना में प्रयुक्त दोनो मोटरसाइकिलों को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मेप्रभारी निरीक्षक थाना विन्ध्याचल-अतुल कुमार राय मय पुलिस टीम, निरीक्षक माधव सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम, उप-निरीक्षक राजेश जी चौबे प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय पुलिस टीम रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!