News

आगामी गंगा दशहरा के दृष्टिगत पक्का घाट पर की जा रही तैयारियों का किया गया निरीक्षण: नक्काशियों व मूतिर्यो को संरक्षित करते हुये स्टोन पालिस से कराया जा रहा है कार्य

मीरजापुर।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के अनुपालन में लोक निर्माण विभाग की देखरेख में स्थानीय पक्का घाट मीरजापुर में विभिन्न कलाकृतियों, मूर्तियो नक्काशियों की प्राकृतिकता को बनाये रखते हुये संरक्षण/सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल व उपजिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह द्वारा लगातार भ्रमण कर मानिटरिंग की जा रही हैं।

लोेेक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता के द्वारा बताया गया कि उक्त कार्य में 50 से अधिक कारीगर/लेबर लगाकर स्टोन पालिस/सामाग्री जो वाराणसी जौनपुर से मंगाकर सफाई का कार्य इस प्रकार से कराया जा है कि विभिन्न नक्काशियों की प्राकृतिकता बनी रहें और साथ ही जो पत्थर है उनका संरक्षण का कार्य कराया जा सकें। आगामी 30 मई 2023 गंगा दशहरा उत्सव पक्का घाट मीरजापुर पर मनाये जाने का निर्णय जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा लिया गया है जिसके क्रम में भव्य आयोजन हेतु जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है।

लेबर व कारीगार दिन रात लगकर साफ सफाइ, स्टोन पालिस का कार्य एवं रंगाई पुताई आदि कार्य कराया जा रहा हैं। अपर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि यह सभी कार्य प्रत्येक दशा में 29 मई 2023 तक पूर्ण कर 30 मई 2023 जिलाधिकारी के निर्देशन में भव्य आयोजन कराया जा सकें। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!