0 ई० विवेक बरनवाल अगले चुनाव तक कार्यवाहक अध्यक्ष रहेंगे, अगला चुनाव 25 जून तक
मिर्जापुर।
श्रीरामलीला कमेटी बरियाघाट के तत्वाधान में श्री पंचमुखी महादेव जी मन्दिर के सत्संग हाल में अभिनन्दन समारोह एवं इस वर्ष के आय-व्यय का बैठक किया गया, जिसमें रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ई० विवेक बरनवाल के अध्यक्षता में कोषाध्यक्ष रविन्द्र कुमार गुप्ता ने आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। पदाधिकारियों ने आय-व्यय का हर्ष ध्वनि के साथ संतोष व्यक्त किया।
नगरपालिका परिषद के चुनाव में रामलीला कमेटी के सात पदाधिकारियों को विजय हासिल हुआ है, जिसमें कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक श्याम सुन्दर केशरी को नगरपालिका परिषद का चेयरमैन होने पर हर्ष ध्वनि के साथ मार्ल्यापण, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। इसी तरह सभासद पद पर पदाधिकारी विजयी हुए कमेटी के सदस्य/पदाधिकारीगण राधेश्याम गुप्ता, राजेश सोनकर की पत्नी, सरिता गुप्ता, अलंकार जायसवाल, सतीश उपाध्याय, सत्यनरायन जायसवाल का कमेटी की तरफ से जोरदार स्वागत किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए नगरपालिका परिषद के चेयरमैन श्याम सुन्दर केशरी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नगर को साफ-सुथरा एवं स्वच्छ बनाने में मुझे आपका भी सहयोग चाहिए, ताकि आपके उम्मीदों पर मैं खरा उतर सकूँ। नगर का सुन्दरीकरण, प्राचीन मन्दिर, गंगाघाट, छुट्टा पशु एवं पर्यटन स्थल का कार्य हमारी प्राथमिकता में है।
कमेटी के संस्थापक सदस्य एवं महामंत्री अक्षयवर नाथ केशरवानी ने सभी का अभिनन्दन करते हुए कहा कि आय-व्यय बैठक के बाद रामलीला कमेटी को भंग कर दिया जाता है। ई० विवेक बरनवाल अगले चुनाव तक कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में बने रहेंगे। अगला चुनाव 25 जून तक करा दिया जायेगा।
इसमें शामिल रहे संरक्षक सतीश चन्द्र सर्राफ, शत्रुधन केशरी, मीडिया प्रभारी विमलेश अग्रहरी, लवकुश ऊमर, विपिन कुमार, अविनाश यादव, डॉ० जे०के० जायसवाल, प्रवीण सर्राफ, शिवम् कसेरा, दीपा ऊमर, किशन कुमार, पुनीत अग्रवाल, त्रिलोकी नाथ दूबे, शैलेन्द्र पाण्डेय, अमित गोयल, सनत केशरी, विनय सिंह, मृत्युंजय त्रिपाठी के अलावा काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहें।