मिर्जापुर

नगरपालिका से जमीन की व्यवस्था हो, तो पत्रकार भवन निर्माण केे लिए एमएलसी निधि से देगे धन: विनीत सिंह 

मिर्जापुर।

नगर के सिविल लाइन सिटी क्लब स्थित नगरपालिका के प्रेक्षागृह सभागार में विंध्य प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर मंगलवार को राष्ट्र निर्माण में पत्रकारिता की भूमिका एवं चुनौतिया विषय पर विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान पत्रकारिता एवं सामाजिक सरोकार के क्षेत्र से जुडे कार्यकर्ताओ को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मिर्जापुर सोनभद्र के एमएलसी श्याम नारायण सिंह ऊर्फ विनीत सिंह एवं विशिष्ट अतिथि नगर पालिका मिर्जापुर के नवनिर्वाचित चेयरमैन श्यामसुंदर केशरी ने मा विन्ध्यवासिनी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण करके किया। तत्पश्चात वक्ताओ ने विचार गोष्ठी मे अपना विचार व्यक्त किया।

इस  दूसर पर अपने संबोधन मे विधान परिषद सदस्य विनीत सिह ने कहाकि एक वह होते है, जो दूसरो के लिए जलते है, और एक दूसरो से जलते है। पत्रकार वास्तव में दूसरों केेे लिए जलने वाला होता है। इसलिए जो दूसरो को लाभ पहुचाएगे, उनका भला होगा। विपक्ष सत्तापक्ष को आईना दिखाता है, लेकिन पत्रकार संपूर्ण समाज को आईना दिखाने का काम करता है। मान्यता प्राप्त के साथ गैर मान्यता प्राप्त की भी चिन्ता होनी चाहिए। स्पष्ट और संतोषजनक लिखने की जरूरत है। खबर लिखने मे जो समय लगता है, उससे कही ज्यादा समय उस खबर को निकालने मे लग जाता है, लेकिन वह बिना विचलित हुए अपने कर्तव्य पथ पर डटा रहता है।

उन्होंने कहा कि पत्रकार का जीवन चुनौतियो से भरा है, लेकिन वह तमाम झंझाबातों को जलते हुए अपनेे कर्तव्य पथ पर डाटा रहता है और इस तरह केे आयोजनों सेेे उनके अंदर कर्तव्य के प्रति निष्ठा की जागृति आती है। उन्होने कहाकि पत्रकार को पक्ष विपक्ष से दूूूर रहकर जो भी राष्ट्रहित मे हो वह लिखना चाहिए। कहाकि हमारा जीवन जलेबी की तरह उलझी हुई है। मिठास है, लेकिन उलझी हुई जिन्दगी को सही ढंग से चलाने का काम कर सकते है। आचरण ही मनुष्य को मनुष्य बनाता है। कहाकि मोमबत्ती का धागा संदेश देता है कि जिसके लिए हम जल सकते है तो क्या वह हमारे लिए पिघल भी नही सकती है। गोष्ठी के दौरान एमएलसी ने कहां कि यदि नगरपालिका जमीन की व्यवस्था हो जाए, तो पत्रकार भवन निर्माण केे लिए जो भी धन लगेगा वह आपने निधि से मैं दूंगा।

विशिष्ट अतिथि मंडलायुक्त मुथु कुमार स्वामी बी एवं अपर आयुक्त ने भी अपने संबोधन मे पत्रकार समाज को दायित्व बोध कराया। तो वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे नवनिर्वाचित चेयरमैन नगरपालिका परिषद मिर्जापुर श्यामसुंदर केसरी ने कहा कि पत्रकार भवन के लिए जमीन के संबंध में बोर्ड की बैठक में चर्चा की जाएगी। उन्होंने भी अपने विचार से पत्रकारो को ऊर्जा प्रदान किया।

इससे पूर्व मंचासीन अतिथियों कॉफी क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मानित किया गया। तो वही अतिथियों द्वारा पत्रकारों एवं सामाजिक सरोकार से जुड़े लोगों को भी अंगवस्त्रम समृति चिन्ह एवं बुके आदि भेटकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष जयप्रकाश द्विवेदी एवं संयुक्त संचालन कार्यक्रम संयोजक/संस्थापक अशोक कुमार सिंह मुन्ना एवं प्रकाश सिंह टिकैत ने किया। आगत अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापन संस्थापक अशोक कुमार सिंह मुन्ना ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजेंद्र त्रिपाठी लल्लू, मनोज शुक्ला, अश्वनी सिंह, अमरनाथ सेठ, शिवकुमार उपाध्याय, विमलेश अग्रहरि, लवकुश अग्रहरि, मुकेश पांडे, गिरजा शंकर मिश्र, विकास तिवारी, सपनेेश पटेेल, शिव भोला सिंह, अशोक बच्चन, गौरव विश्वकर्मा, आशुतोष शर्मा, तौसीफ अहमद, धीरेंद्र सिह, अभय मिश्रा, अनुपम श्रीवास्तव, ओम शंकर गिरी, उमा बरनवाल, शत्रुघ्न केशरी, निर्मला राय, अमित श्रीनेत समेत सैकडो लोग मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!